Shopian Encounter में दो जवान शहीद, एक दहशतगर्द भी ढेर, अब आतंकवादियों के मददगार पर सेना ने कसा शिकंजा
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu-Kashmir News:</strong> दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक नया भर्ती किया गया आतंकवादी मारा गया. इस साल कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को यह पहला बड़ा नुकसान हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार ने कहा, "पुलिस से मिले खास इनपुट के आधार पर 18 और 19 फरवरी की मध्यरात्रि में सेना और पुलिस ने चेरमार्ग, शोपियां में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था." घरों के एक समूह को घेर लिया गया और नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "इस प्रक्रिया के दौरान, जब तलाशी दल गौहर अहमद भट के घरों में से एक पर पहुंचा, तो मकान मालिक ने जानबूझकर खोज दल को गुमराह किया और अपने घर में (आतंकवादी) को पनाह देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "जब वह जा रहा था पूछताछ की, तो घर में छिपे एक (आतंकवादी) ने तलाशी दल पर गोलियां चला दीं, जिससे दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी लारू काकपोरा पुलवामा का अब्दुल कयूम डार मारा गया. उन्होंने कहा, "एक एके राइफल और एक पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया."</p> <p style="text-align: justify;">बाद में दोनों घायल जवानों ने दम तोड़ दिया. सेना ने उनकी पहचान सेना के पहले आरआर के सिपाही संतोष यादव और सिपाही चव्हाण रोमित तानाजी के रूप में की है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मकान मालिक को आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. मारे गए आतंकवादी का आतंकवादी सहयोगी होने का इतिहास रहा है. अप्रैल 2020 में उनके घर में एक मुठभेड़ हुई थी. उन्होंने कहा, डार को गिरफ्तार कर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">उन्हें अगस्त 2021 में रिहा कर दिया गया लेकिन वे चुपचाप आतंकियों के लिए काम करते रहे. उन्होंने कहा कि एसएसपी पुलवामा ने कुछ दिन पहले आधिकारिक तौर पर सूचित किया था कि डार ने घर छोड़ दिया था और लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकवादी के रूप में शामिल हो गया था. उन्होंने कहा, "नतीजतन उन्हें सी श्रेणी के आतंकवादी के रूप में वर्गीकृत किया गया है."</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस" href="https://ift.tt/2nKvwX9" target="">Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था" href="https://ift.tt/ilBU8Nu" target="">Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/aLk1jR2
comment 0 Comments
more_vert