
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Corona News: </strong>मंत्री राजेश टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में रोजाना करीब 200 से 250 मामले सामने आ रहे हैं और इनकी संख्या में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है. मंत्री ने कहा, "कोविड-19 से ठीक होने की दर बेहतर है और महाराष्ट्र में टीकाकरण के बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि वर्तमान स्थिति में (संक्रमण की) चौथी लहर की कोई संभावना नहीं है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>251 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी<br /></strong>महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 326 मामले सामने आए थे, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 78,82,802 हो गई थी. जबकि संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,47,856 बनी रही थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को 251 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,903 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम घटे या बढ़े? चेक करें Fuel की लेटेस्ट रेट लिस्ट" href="
https://ift.tt/CIYK6OZ" target="">Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम घटे या बढ़े? चेक करें Fuel की लेटेस्ट रेट लिस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुस्टर डोज की कोई बाध्यता नहीं<br /></strong>यह पूछे जाने पर कि क्या सभी के लिए कोविड-19 रोधी टीके की 'एहतियाती खुराक' (बुस्टर डोज) अनिवार्य है, इस पर टोपे ने कहा कि कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य और अग्रिम मोर्चा के कर्मचारियों, आवश्यक सेवा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार एहतियाती खुराक दी जा रही हैं. उन्होंने कहा, "हालांकि, हमने सभी के लिए एहतियाती खुराक को अनिवार्य नहीं किया है क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से इस तरह के कोई दिशानिर्देश नहीं हैं."</p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र की छह सीटों के लिए आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए संभाजीराजे छत्रपति का समर्थन करने के सवाल पर टोपे ने कहा, "हम संभाजीराजे का सम्मान करते हैं, और उनका समर्थन करने पर अंतिम निर्णय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट एक साथ लेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mumbai Serial Blast Case: 1993 ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत, पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज" href="
https://ift.tt/5EV9CFY" target="">Mumbai Serial Blast Case: 1993 ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत, पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/JMRr9Vc
comment 0 Comments
more_vert