
<p style="text-align: justify;"><strong>Rashami Desai Opened Up About Sidharth Shukla:</strong> सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से उनके फैंस से लेकर करीबियों तक को तगड़ा झटका लगा था. आज भी फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं. लोगों ने बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में उन्हें काफी पसंद भी किया था, और वो शो के विनर बनकर बाहर आए थे. शो के दौरान जहां वो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के करीब आए वहीं रश्मि देसाई (Rashami Desai) से उनकी खूब लड़ाई भी देखने को मिली. इतना ही नहीं बल्कि इस लड़ाई के पीछे उनकी दोस्ती के किस्से भी खूब सुने गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक दौर ऐसा भी था जब रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे के बेहद करीब हुआ करते थे. हालांकि रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रखा.</p> <p style="text-align: justify;">अब रश्मि ने काफी समय बात सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. रश्मि देसाई हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने ऑन एयर और ऑफ कनेक्शन के बारे में बाद करते हुए इमोशनल हो गईं. रश्मि देसाई ने कहा कि सिद्धार्थ अपने नियमों और शर्तों पर रहना ज्यादा पसंद करता था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए रश्मि देसाई ने कहा कि खुद को मैंने बहुत ही ज्यादा मजबूत बना लिया था या ये भी कह सकते हैं हार्टलेस.बहुत कुछ चल रहा था मेरी पर्सनल लाइफ में , जब मैंने सिद्धार्थ के संग शो किया तो बहुत ही करीब से उसे जाना.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/K5M2I5F9plQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="जब Abhishek Bachchan ने की थी Avneet Kaur की तारीफ, ऐश्वर्या को लेकर भी कह डाली थी ये बात!" href="
https://ift.tt/xwatvBK" target="">जब Abhishek Bachchan ने की थी Avneet Kaur की तारीफ, ऐश्वर्या को लेकर भी कह डाली थी ये बात!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">एक दूसरे की काफी सारी चीजें हमें पता थी. अलग वजह से हमारी लड़ाई हुआ करती थी. रश्मि ने कहा कि वो सिद्धार्थ को हमेशा ये बोला करती थीं कि उसकी बड़ी बॉडी के अंदर एक 10 साल का बच्चा है. ऐसा ही था वो.रश्मि ने आगे बताया कि हमारी बात बिग बॉस के बाद होने लगी थी, वो अच्छा कर रहा था मैं देखती थी. जुड़े हुए थे हम. मैच्योरिटी के साथ हम अपनी चीजों को हैंडल कर रहे थे. बहुत प्यार दिया लोगों ने और उतनी नफरत भी की, क्योंकि हमारे बीच की जो जर्नी थी वो हमारे तक ही सीमित रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="गाने के बाद अब करण जौहर पर स्क्रिप्ट चुराने का भी आरोप, राइटर ने शेयर किए पुख्ता सबूत" href="
https://ift.tt/z4OX9i7" target="">गाने के बाद अब करण जौहर पर स्क्रिप्ट चुराने का भी आरोप, राइटर ने शेयर किए पुख्ता सबूत</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMRr9Vc
comment 0 Comments
more_vert