MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Morgan Stanley On Sensex: मार्गन स्टैनले की भविष्यवाणी, साल के अंत तक 75,000 के आंकड़े को छू सकता है सेंसेक्स

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sensex @ 75000 Says Morgan Stanley:</strong> मार्गन स्टैनले का मानना है कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक इस साल के अंत तक 75,000 के आंकड़े को छू सकता है. Morgan Stanley के इक्विटी स्ट्रैटजिस्ट रिधम देसाई का मानना है बाजार के लिए सबकुछ सही रहा तो वर्ष के आखिर तक सेंसेक्स 75,000 के जादुई आंकड़े तक जा सकता है. जो बुधवार के सेंसेक्स के क्लोजिंग लेवल से 37 फीसदी ज्यादा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">Morgan Stanley के इक्विटी स्ट्रैटजिस्ट रिधम देसाई के मुताबिक जिन हालातों में ऐसा होगा होगा उसकी वे 30 फीसदी संभावना देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कुछ कारण भी बताये हैं जिसके चलते ऐसा हो सकता है. ये प्रमुख वजह है</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>भारत अगर ग्लोबल बांड indices में शामिल होता है तो देश में 20 अरब डॉलर का निवेश अगले 12 महीने में भारत आ सकता है.&nbsp;</li> <li>कोरोना महामारी फिर से देश में दस्तक ना दे.&nbsp;</li> <li>कच्चे तेल के दामों में जो हालिया दिनों में जबरदस्त तेजी आई है वो नीचे आए.&nbsp;</li> <li>2022-24 के बीच में कंपनियों की कमाई 25 फीसदी सलाना के दर से बढ़े.&nbsp;</li> </ul> <p style="text-align: justify;">बेस केस के मुताबिक उनका मानना है कि 50 फीसदी इस बात की संभावना है कि सेंसेक्स 62,000 के आंकड़े को छू सकता है. यानि मौजूदा लेवल से 16 फीसदी का उछाल. अगर बिकवाली लौटी तो सेंसेक्स 45,000 के आंकड़े तक गिर सकता है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br />रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक हाल के दिनों में कच्चे माल के दामों में भारी उछाल के बावजूद कंपनियों के मुनाफा ठीक रहेगा और 22 फीसदी के दर से सलाना इसके बढ़ने की उम्मीद है. रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के देश में आने के बाद निवेशकों के लिए खरीदारी के मौके आ रहे हैं. बाजार में जल्द ही अपना एक फ्लोर लेवल तलाश लेगा. हालांकि घरेलू ब्याज दरों में बढ़ोतरी को भी वैश्विक कारणों के अलावा अस्थिरता का प्रमुख कारण रिपोर्ट में माना है. हालांकि भारतीय बाजारों ने बाकी बाजारों के मुकाबले प्रतिबद्धता दिखाई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">रिसर्च रिपोर्ट ने भारतीय बाजारों बाकी इमर्जिंग मार्केट के मुकाबले ज्यादा प्रतिबद्धता दिखाई है. Morgan Stanley का रुख कई शेयरों को लेकर सकारात्मक है जिसमें अशोक लीलैंड, नायका, मारुति सुजुकी, मदरसन सुमी, टाटा कंज्यूमर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, डीएलएफ, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एसबीआई कार्ड्स, इंफोसिस, इंडिगो, टेक महिंद्रा शामिल है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें :&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="Crude Oil Price: भारत के लिए राहत की खबर, कच्चे के दामों में आई 13 फीसदी की बड़ी गिरावट" href="https://ift.tt/W7PrTEw" target="">Crude Oil Price: भारत के लिए राहत की खबर, कच्चे के दामों में आई 13 फीसदी की बड़ी गिरावट</a></strong></p> <p><strong><a title="Stock Market Opening: चुनाव नतीजों के रुझान और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते शानदार बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार" href="https://ift.tt/5MhDJCj" target="">Stock Market Opening: चुनाव नतीजों के रुझान और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते शानदार बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/6Qm415W