<p style="text-align: justify;"><strong>Aadhaar Virtual ID Benefits:</strong> भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) योजना साल 2009 में शुरू किया था. यह कार्ड बाकी पहचान पत्रों से बेहद अलग है क्योंकि इसमें हर नागरिक की बायोमेट्रिक जानकारी जैसे रेटिना स्कैन (Retina Scan) और फिंगरप्रिंट डिटेल्स (Fingerprint) भी दर्ज होते हैं. मौजूदा वक्त में आधार कार्ड बाकी सभी पहचान पत्रों से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. इसका इस्तेमाल लगभग हर जगह किया जाता है. यात्रा के दौरान, स्कूल, कॉलेज में एडमिशन के वक्त, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए, बैंक खाता खुलवाने आदि कई जरूरी काम को निपटाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.</p> <p style="text-align: justify;">आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के साथ ही इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में UIDAI लगातार आधार से जुड़े फ्रीचर्स को अपग्रेड करने की कोशिश कर रहा है जिससे आधार के इस्तेमाल को ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सके. इन्हीं में से एक फीचर का नाम है आधार वर्चुअल आईडी (Aadhaar Virtual ID). आइए आपको हम आधार वर्चुअल आईडी के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आधार वर्चुअल आईडी क्या है</strong></p> <p style="text-align: justify;">आधार वर्चुअल आईडी एक 16 नंबर का रेवोकेबल नंबर है जिसमें 12 नंबर का आधार नंबर को छुपाकर रखा जाता है. आधार वर्चुअल आईडी में 12 अंक का आधार नंबर सुरक्षित रखा जाता है. इस आधार वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल आप आधार ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी (E-KYC) के लिए यूज किया जा सकता है. आधार नंबर से ही आधार VID जनरेट किया जाता है. इस आधार VID से आप आधार नंबर का पता नहीं लगा सकते हैं. ऐसे में यह आपके आधार से जुड़े डिटेल्स को सुरक्षित रखने में मदद करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आधार वर्चुअल आईडी (VID) का एक्सपायरी अवधि क्या है</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्चुअल आईडी को आप आधार नंबर की मदद से ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं. इस वर्चुअल आईडी की कोई एक्सपायरी नहीं होती है. इस आईडी को आप अपनी जरूरत के अनुसार जब तक चाहें यूज कर सकते हैं. यह आईडी तब तक वैलिड रहता है जब तक कि आप दूसरी आईडी न बना लें. आइए जानते हैं आधार वर्चुअल आईडी जेनरेट करने का तरीका-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आधार वर्चुअल आईडी ऑनलाइन जनरेट करने का तरीका</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> इसके लिए आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.<br /><strong>2.</strong> इसके बाद आपना 12 अंक का आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.<br /><strong>3.</strong> इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें.<br /><strong>4.</strong> इसके बाद UIDAI आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजेगा जिसे यहां दर्ज करें.<br /><strong>5.</strong> इसके बाद Generate वर्चुअल आईडी पर क्लिक करें.<br /><strong>6.</strong> इसके बाद आप Submit पर क्लिक करें.<br /><strong>7.</strong> इसके बाद आपको बधाई हो का मैसेज मिलेगा और आपका वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाएगा. यह आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.<br /><strong>8.</strong> इसके बाद आपको 4 नंबर और जोड़ करके 16 नंबर का आधार VID नंबर मिल जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/sHoJA5a Bharat Express: वंदे भारत में यात्रियों को परोसा जाएगा स्पेशल फूड! मेन्यू देखकर मुस्कुराएंगे आप</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Z2i40Rg Collection In September 2022: अगस्त के मुकाबले सितंबर में बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, 1,47,686 करोड़ रुपये हुई वसूली</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert