<p><strong>Excise Duty On Petrol Diesel 2022 : </strong>केंद्र की मोदी सरकार ने इथेनॉल और बायो-डीजल के मिश्रण के बिना बिकने वाले पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर 2 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क को लागू करने के फैसले को अभी टाल दिया है. सरकार ने उद्योग जगत को अधिक समय देने की कवायद के तौर पर यह कदम उठाया है.</p> <p><strong>वित्त मंत्रालय से सूचना जारी </strong></p> <p>केन्द्रीय वित्त मंत्रालय (Union Finance Ministry) ने शुक्रवार देर रात को जारी एक गजट अधिसूचना (Gazette Notification) में कहा कि पेट्रोल पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (Additional Ecise Duty) अब 1 नवंबर, 2022 से लागू होगा. वहीं डीजल पर यह शुल्क अब 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा। </p> <p><strong>2 रु/Lt लगाया था उत्पाद शुल्क </strong></p> <p>केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अप्रैल 2022 से शुरू वित्त वर्ष के लिए अपने बजट में क्रमश: इथेनॉल और बायो-डीजल के मिश्रण के बगैर बिकने वाले पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाया था. यह उत्पाद शुल्क 1 अक्टूबर 2022 से लागू होना था, लेकिन अब इसे 1 नवंबर तक के लिए टाल दिया है. वहीं डीजल के लिए यह फैसला 6 महीने के लिए टाल दिया है. </p> <p><strong>अतिरिक्त शुल्क लगाने की तैयारी </strong></p> <p>आपको बात दें कि केंद्र सरकार ने इथेनॉल एवं बायो-डीजल के मिश्रण वाले ईंधन की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए बिना मिश्रण वाले पेट्रोल एवं डीजल पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की तैयारी में थी. लेकिन बाद में समयसीमा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.</p> <p><strong>बढ़ावा दे रही सरकार</strong></p> <p>केंद्र सरकार ने मौजूदा समय में विदेशों से कच्चे तेल के आयात को कम करने के लिए पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने का फैसला किया है. इससे देश में कच्चे तेल का आयात कम करने के साथ किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. ठीक इसी तरह बायो -डीजल को भी डीजल में मिक्स किया जा रहा है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="GST Collection In September 2022: अगस्त के मुकाबले सितंबर में बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, 1,47,686 करोड़ रुपये हुई वसूली" href="
https://ift.tt/6g5CAmt" target="null">GST Collection In September 2022: अगस्त के मुकाबले सितंबर में बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, 1,47,686 करोड़ रुपये हुई वसूली</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/YQBvqeS Sanctions: ईरान से डील करने के आरोप में भारत की इस कंपनी पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध! पढ़ें पूरी खबर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert