MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

SL vs BAN Live Score: श्रीलंकाई कप्तान ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग चुनी; दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन से किया हैरान

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2022:</strong> संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे 2022 एशिया कप (2022 Asia Cup) में आज श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) के बीच मुकाबला होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा तो वहीं मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा. श्रीलंका और बांग्लादेश में जो भी टीम जीतेगी वो सुपर-4 में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप 2022 के ग्रुप-बी में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ अफगानिस्तान मौजूद है. अफगान टीम ने बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकार सुपर-4 में जगह पहले ही तय कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ उसने एकतरफा जीत दर्ज की थी, जबकि बांग्लादेश से उसे अच्छी टक्कर मिली थी.</p> <p style="text-align: justify;">बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही टीमें इस वक्त काफी कमजोर हैं. दोनों ही टीमों का हालिया रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. बांग्लादेश ने जहां अपने पिछले 16 टी20 मैचों में से 14 में हार झेली है, वहीं श्रीलंका ने अपने पिछले 14 टी20 मुकाबलों में से 10 गंवाए हैं. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इनमें श्रीलंका ने 8 जीते हैं, जबकि बांग्लादेश के हिस्से 4 जीत आई है. लेकिन इन दोनों टीमों के बीच पिछले 3 मुकाबलों को देखा जाए तो यहां बांग्लादेश के हिस्से 2 जीत आई है, जबकि श्रीलंका ने एक ही मुकाबला जीता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिच और वेदर रिपोर्ट<br /></strong></p> <p style="text-align: justify;">बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यहां हाल ही में उपयोग की गई पिच पर ही मैच होना है. ऐसे में विकेट से स्पिनर्स को मदद मिलने के आसार ज्यादा होंगे. दुबई में बाद में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां हमेशा पहले गेंदबाजी चुनती है. मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन:</strong>&nbsp;मोहम्मद नईम, अनामूल हक़, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ होसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, साबिर रहमान, महदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नासुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन:</strong>&nbsp;कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असालंका, भानुका राजपक्षा, धनुष्का गुनाथिलाका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, मथिषा पाथिराना, दिलशान मादुशंका.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U