<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Jeevan Tarun Policy:</strong> भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जिसके करोड़ों पॉलिसी होल्डर हैं. यह लोगों की जरूरत के अनुसार पॉलिसी जारी करती रहती है. अगर आप अपने बच्चों के लिए एक ऐसा पॉलिसी की तलाश कर रहे हैं जो उन्हें भविष्य में मोटा रिटर्न दें तो एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप अपने बच्चों के लिए निवेश करके उनके फ्यूचर को सुरक्षित कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी?</strong><br />बता दें कि एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual) , लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान (Life Insurance Saving Plan) है. इस पॉलिसी को बच्चों और उनके माता-पिता की भविष्य की जरूरतों के देखते हुए प्लान किया गया है. यह उन्हें सेविंग और सुरक्षा दोनों के फायदे देता है. इस स्कीम में निवेश करके आप बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आप बच्चों के 20 से 24 साल की उम्र अधिकतम रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन लोग ले सकते हैं इस पॉलिसी का फायदा?</strong><br />इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 90 दिन और अधिकतम उम्र 12 वर्ष की होनी चाहिए. वहीं इस स्कीम की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 25 वर्ष है. इस पॉलिसी को आप अधिकतम 25 साल के खरीद सकते हैं जिसमें आपको 20 साल तक का प्रीमियम देना होगा. इस स्कीम में आपको किल चार तरह के निवेश ऑप्शन मिलते हैं. पहले में आपको मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त पैसा मिलेगा. वहीं बाकी तीन ऑप्शन में 20 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 24 साल तक आपको हर साल पैसे मिलेंगे. दूसरे ऑप्शन में 5%, तीसरे में 10%, चौथे में 15% राशि मिलेगी. ऐसे में मैच्योरिटी पर पहले ऑप्शन में पूरे 100% राशि मिलेगी. वहीं दूसरे ऑप्शन में 75% राशि, दूसरे में 50% और चौथे में 25% राशि मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलेगी कितना फायदा</strong><br />इस स्कीम में निवेश करने पर आपको कम से कम 75,000 रुपये का मिनिमम सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलेगा. वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं हैं. निवेशक को पॉलिसी खरीदने के बाद बच्चे के 20 साल की आयु पार करने तक प्रीमियम देना होगा. इसके बाद आपको ऑप्शन के अनुसार बच्चे की 25 वर्ष की आयु तक हर साल मनी बैक मिलेगा. इससे आप उसकी पढ़ाई में खर्च कर सकते हैं. इस पॉलिसी में आप महीने, तीने महीने, 6 महीने या सालाना के आधार पर प्रीमियम दे सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने बच्चे के 12 वर्ष के होने पर यह पॉलिसी खरीदते हैं जिसका सम एश्योर्ड है 5 लाख रुपये तो आपको सालाना प्रीमियम के रूप में 55,000 रुपये जमा करने होंगे. इस हिसाब से आपको हर दिन 150 रुपये के करीब निवेश करना होगा. 8 साल के बाद में कुल निवेश राशि 4,40,000 रुपये जिस पर अलग-अलग बोनस मिलाकर कुल 8,44,500 रुपये मिलेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/NPipqgw Banking: ICICI बैंक के ग्राहकों को नहीं लगाने होंगे ब्रांच के चक्कर! व्हाट्सएप बैंकिंग जरिए घर बैठे निपटाएं कई जरूरी काम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/DeRmPph Bank ने आज से सेविंग अकाउंट के एवरेज मंथली बैलेंस के नियम में किया बदलाव! जानें सभी डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert