<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इसको लेकर टीमें तैयारी में जुट गई हैं. अगर आईपीएल में किसी विकेटकीपर बैट्समैन के एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें पहला नाम केएल राहुल का आएगा. राहुल इस टूर्नामेंट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बैट्समैन हैं. टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;">लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बैट्समैन हैं. उन्होंने एक मैच में नाबाद 132 रन बनाए थे. राहुल के इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई विकेटकीपर नहीं तोड़ पाया. राहुल को आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट किया था. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत हैं. पंत ने एक पारी में नाबाद 128 रन बनाए थे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. </p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने एक मैच में 119 रन बनाए थे. संजू को राजस्थान ने आईपीएल 2022 के लिए 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं ऋद्धिमान साहा इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. साहा ने एक पारी में नाबाद 115 रन बनाए थे. उन्होंने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा है. साहा का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. </p> <p style="text-align: justify;">पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने एक पारी में नाबाद 114 रन बनाए थे. दिलचस्प बात यह है कि टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में वे इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं. बेयरस्टो को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बैट्समैन</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">132* - केएल राहुल</li> <li style="text-align: justify;">128* - ऋषभ पंत</li> <li style="text-align: justify;">119 - संजू सैमसन</li> <li style="text-align: justify;">115* - ऋद्धिमान साहा</li> <li style="text-align: justify;">114 - जॉनी बेयरस्टो</li> <li style="text-align: justify;">109* - एडम गिलक्रिस्ट</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़िए : <a href="
https://ift.tt/3b0GkLB vs SL: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की हुई वापसी, बैंगलोर टेस्ट के लिए शुरू की तैयारी</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/PY16HSx World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने 62 रनों से जीता मैच, टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने बताया हार का कारण</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6Qm415W
comment 0 Comments
more_vert