
<p style="text-align: justify;">केन्या 28 फरवरी को एक्सपायर होने वाले एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 840,000 खुराक को नष्ट कर देगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के कैबिनेट सचिव मुताही कागवे के हवाले से कहा कि टीके जनवरी में कोवैक्स सुविधा के माध्यम से दान के रूप में प्राप्त 2.2 मिलियन खुराक का हिस्सा हैं और देश भर में वितरित किए गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">कागवे ने एक्सपायरी के लिए केन्याई लोगों में शालीनता और वैक्सीन की बढ़ती हिचकिचाहट को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "एस्ट्राजेनेका में विशेष रूप से अनूठी चुनौतियां हैं. पॉजिटिविटी रेट और कोविड-19 प्रवेश में कमी के बाद केन्याई लोगों द्वारा जैब लेने में शालीनता रही है. दैनिक टीकाकरण दर फरवरी की शुरूआत में दर्ज 252,000 से घटकर 30,000-40,000 दैनिक हो गई है."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि केन्याई लोगों द्वारा कुछ प्रकार के टीकों को प्राथमिकता देने से एस्ट्राजेनेका जैब्स के प्रशासन में कमी आई है. "हम विशेष रूप से प्रजनन मुद्दों के बारे में गलत सूचना और अफवाहों के कारण टीके की झिझक देखते रहते हैं." पूरे अफ्रीका में, युगांडा, मलावी, सेनेगल और नाइजीरिया में भी टीकों की एक्सपायरी की सूचना मिली है.</p> <p style="text-align: justify;">कागवे के अनुसार, केन्या ने अब तक एस्ट्राजेनेका, मॉडर्न, फाइजर, सिनोफार्म और जॉनसन एंड जॉनसन ब्रांडों की लगभग 27 मिलियन वैक्सीन खुराक प्राप्त की हैं और उनमें से 17.4 मिलियन को प्रशासित किया है. आठ मिलियन लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - </p> <p style="text-align: justify;"><a title="सो रही बिल्ली के पास जा पहुंचा विशालकाय चूहा, भारी भरकम शरीर को देख हो गई शॉक्ड" href="
https://ift.tt/LIqePSv" target="_blank" rel="noopener">सो रही बिल्ली के पास जा पहुंचा विशालकाय चूहा, भारी भरकम शरीर को देख हो गई शॉक्ड</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="छोटे बच्चे ने किया सांप की नाक में दम, जान बचाने की हर कोशिश हुई फेल" href="
https://ift.tt/Um8lRSK" target="_blank" rel="noopener">छोटे बच्चे ने किया सांप की नाक में दम, जान बचाने की हर कोशिश हुई फेल</a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/y45FsSH
comment 0 Comments
more_vert