MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

हरभजन सिंह ने बताया राज्यसभा जाकर कैसे पंजाब के लिए करेंगे काम? नामांकन के बाद कही बड़ी बात

हरभजन सिंह ने बताया राज्यसभा जाकर कैसे पंजाब के लिए करेंगे काम? नामांकन के बाद कही बड़ी बात
india breaking news
<p style="text-align: justify;">पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मेरा ध्यान खेलों के विकास और पंजाब के युवाओं को खेलों से जोड़ने पर रहेगा. भारत जैसे देश को ओलंपिक में 200 पदक जीतने चाहिए, देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सब कुछ करूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि खेलों में युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ा जाए और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया बनाया जाए. मेरा मकसद रहेगा कि खेलों को बढ़ावा मिले. हरभजन सिंह ने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि सबकी उम्मीदों पर खरा उतरूं. चंडीगढ़ में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राज्यसभा में पंजाब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दााखिल किया.</p> <p style="text-align: justify;">&lsquo;आम आदमी पार्टी&rsquo; (आप) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के विधायक राघव चड्ढा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक, शिक्षाविद् अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के सभी पांच उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां पंजाब विधानसभा परिसर पहुंचे. पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों .... सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">हरभजन सिंह पूर्व भारतीय स्पिनर हैं, जबकि मित्तल फगवाड़ा स्थित &lsquo;लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी&rsquo; (एलपीयू) के संस्थापक हैं. चड्ढा पंजाब में &lsquo;आप&rsquo; के राजनीतिक मामलों के सह-प्रभारी हैं और दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक भी हैं, जबकि पाठक आईआईटी दिल्ली में सहायक प्रोफेसर हैं और अरोड़ा लुधियाना के कपड़ा व्यवसायी हैं. सभी पांच उम्मीदवारों का संसद के उच्च सदन के लिए चुना जाना तय है, क्योंकि &lsquo;आप&rsquo; ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीती थीं.</p> <p style="text-align: justify;">नामांकन दाखिल करने के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि वह खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे. राज्यसभा के लिए &lsquo;आप&rsquo; की सूची में हिंदू समुदाय के चार और एक सिख सदस्य के शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता एवं मौजूदा विधायक सुखपाल खैरा ने ट्वीट किया, &lsquo;&lsquo; अगर आम आदमी पार्टी द्वारा संभावित राज्यसभा उम्मीदवारों की यह सूची सही है तो यह पंजाब के लिए सबसे दुखद खबर होगी और यह हमारे राज्य के लिए पहला भेदभाव होगा. हम किसी भी गैर पंजाबी को नामांकित किए जाने का कड़ा विरोध करते हैं. यह &lsquo;आप&rsquo; के कार्यकर्ताओं के साथ भी एक मजाक है, जिन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, शिरोमणि अकाल दल (शिअद) के नेता हरचरण बैंस ने भी राज्यसभा नामांकन के लिए &lsquo;आप&rsquo; की आलोचना की. बैंस ने कहा, &lsquo;&lsquo; मंत्रिमंडल गठन के दौरान आप की पंजाब इकाई के जाति एवं धार्मिक संवेदनशीलता के सम्मान करने को लेकर बहुत कुछ कहा गया था. हालांकि, यह मानदंड बहस का विषय है, अगर इसे लागू किया जाता है, तो आप के राज्यसभा उम्मीदवारों के बारे में क्या कहेंगे? चार हिंदू, उनमें से दो गैर-पंजाबी और एक सिख. जाट, दलित, मुस्लिम, इसाई कोई नहीं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार है, जबकि नामांकन दस्तावेजों की जांच मंगलवार को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 मार्च है. राज्यसभा की छह राज्यों में 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है. मतगणना भी उसी दिन की जाएगी. चुनाव प्रक्रिया दो अप्रैल से पहले पूर्ण की जानी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Hijab Verdict: हिजाब पर फैसला देने वाले न्यायाधीशों को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात" href="https://ift.tt/A1qZ2iB" target="">Hijab Verdict: हिजाब पर फैसला देने वाले न्यायाधीशों को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="जानें वो पांच चीजें जिनकी बदौलत दोबारा मणिपुर के CM की गद्दी पर बैठने जा रहे एन. बीरेन सिंह" href="https://ift.tt/V42yoi6" target="">जानें वो पांच चीजें जिनकी बदौलत दोबारा मणिपुर के CM की गद्दी पर बैठने जा रहे एन. बीरेन सिंह</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tIwAqNk

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)