MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Paytm Share Price Today: पेटीएम के शेयरों में गिरावट, कंपनी ने उठाया ये कदम

Paytm Share Price Today: पेटीएम के शेयरों में गिरावट, कंपनी ने उठाया ये कदम
business news

<p><strong>Paytm Share Price Today:</strong> पेमेंट कंपनी पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. इसी बीच सोमवार को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि Paytm ने अपने कर्मचारियों को 39.7 लाख शेयर बांटे हैं. कंपनी ने ये शेयर एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शनस्कीम 2019 (Esop 2019) के नियमों के तहत बांटे गए हैं.</p> <p>कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि Paytm ने अपने कर्मचारियों को 9 रुपए में ये शेयर दिए हैं. सोमवार को कारोबार के आखिरी घंटे में यानि करीब 3.12 बजे Paytm के शेयर 1.88% यानी 10.65 रुपए गिरकर 556.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे. हालांकि मंगलवार को ये खबर लिखे जाने तक 8.15 रुपये (1.47%) की बढ़त के साथ 564.35 पर कारोबार करते हुए देखा गया.</p> <p><strong>लगातार गिरावट</strong></p> <p>लिस्टिंग के बाद से ही Paytm के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग नवंबर 2021 में 2150 रुपए पर हुई थी. और अब ये लिस्टिंग भाव से 74% नीचे ट्रेड कर रहे हैं.</p> <p>नए शेयरों के अलावा Paytm ने अपने कर्मचारियों को 1,77,114 इक्विटी शेयर आवंटित किए थे. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ये शेयर किन्हें दिया गया है.</p> <p><strong>स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी</strong></p> <p>Paytm ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि नए शेयरों के आवंटन के बाद कंपनी का पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 64,85,67,292 से बढ़कर 64,87,44,406 पहुंच गया है. पिछले साल नवंबर में शेयरों की लिस्टिंग से पहले Paytm ने अपने 166 कर्मचारियों को Esops जारी किया था. बाद में इसे कंपनी के शेयरों में बदल लिया गया था.</p> <p>उस दौरान जिन लोगों को कंपनी के शेयर दिए गए थे उनमें कंपनी के प्रेसिडेंट अमित नायर भी थे. ये कंपनी के फाइनेंशिनेंशियल सर्विसेज डिविजन का कामकाज देख रहे थे. नायर ने जून 2021 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कुल मिलाकर 10 लाख Esops सीनियर स्टाफ को जारी किए गए हैं.</p> <p><strong>इतने में दिए शेयर </strong></p> <p>कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ये शेयर 9 रुपए के हिसाब से दिए गए हैं. बीते साल सितंबर में Paytm ने अपने Esops को 2.40 करोड़ से बढ़ाकर 6.1 करोड़ कर दिया था. साथ ही बीते साल कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होने से पहले करीब 1000 कर्मचारियों ने 1.40 करोड़ Esops वाले शेयर ले लिए थे.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/1pTlwFQ Price Hike: अब आपकी थाली की रोटी भी हुई महंगी, करीब 33 रुपये किलो हुआ आटा का औसतन कीमत</a></p> <p><a href="https://ift.tt/NwqRDjP Railways: नई मांओं को रेलवे ने दी ये खास सुविधा, ट्रेन में लगाई गई 'बेबी बर्थ'</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OIPesY6

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)