
<p><strong>SuryaKumar Yadav:</strong> मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव आईपीएल 2022 के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. दरअसल, चोट के कारण सुर्यकुमार इस सीजन अब आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. वैसे ही लगातार मैच हार रही मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) के इस दिग्गज बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने प्यार और सपोर्ट के लिए समर्थकों का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे.</p> <p><strong>'जल्दी ही मैदान पर करूंगा वापसी'</strong></p> <p>सुर्यकुमार ने अपने इस इमोशनल पोस्ट में लिखा है कि मैं आप सब लोगों के समर्थन और दुआओं की बदौलत जल्दी ही मैदान पर वापसी करूंगा. उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपनी फैमिली मुंबई इंडियंस (MI) के लिए दूसरी छोड़ से चीयर करूंगा. 6 मई को मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. बताया जा रहा है कि इस मैच को दौरान ही सुर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे. मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेवॉन स्टेडियम में खेला गया था. बताते चलें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया था.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">With all your good wishes and support, I will be back in no time 😇<br /><br />To my MI family, I will be cheering for you from the other side, this time. Let’s finish the tournament on a high note and display our true character on field. 💪 <a href="
https://t.co/WXfd2iwZIW">
pic.twitter.com/WXfd2iwZIW</a></p> — Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) <a href="
https://twitter.com/surya_14kumar/status/1523692521418727427?ref_src=twsrc%5Etfw">May 9, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>साल की शुरूआत में भी चोटिल हुए थे सूर्यकुमार</strong></p> <p>बताते चलें कि इससे पहले इस साल की शुरूआत में भी सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें बैंगलुरू स्थिति NCA भेज दिया गया था. इस कारण वह आईपीएल 2022 के शुरूआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे. वैसे तो मौजूदा सीजन 5 बार की चैंपियन टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है. उन्होंने इस सीजन 8 मैचों में 43.29 की औसत से 303 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.67 का रहा. साथ ही उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी बनाई.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/AJmhDoO 2022: क्या अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है कोलकाता? जानिए पूरा समीकरण</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/qHvJbQ1 Records: इस गेंदबाज के नाम है IPL में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड, बुमराह भी लिस्ट में हुए शामिल</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OIPesY6
comment 0 Comments
more_vert