
<div dir="auto" style="text-align: justify;">टीवी नगरी में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने बाय चांस फिल्मी दुनिया में कदम रखा. टीवी के इन सितारों ने पढ़ाई तो किसी और प्रोफेशन में की, लेकिन उनकी किस्मत की रेखा में एक एक्टर या एक्ट्रेस बनना ही लिखा था. टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले कोई इंजीनियर था, तो कोई फोटोग्राफर, किसी को सिंगिंग का शौक था तो कोई हवा में उड़ान भरा करता था. लेकिन आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मी नगरी में कदम रखने से पहले एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम किया करते थे. इन स्टार्स की इच्छा थी कि वह हर वक्त हवाओं में उड़ते रहें लेकिन इन्हें क्या पता था कि तकदीर ने इनकी किस्मत में यही लिखा है. जी हां यह सितारे धरती पर रहते हुए शोहरत और कामयाबी की लंबी उड़ान भर चुके हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">दीपिका कक्कड़</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">ससुराल सिमर का में काम कर दीपिका कक्कड़ ने घर-घर में अपनी पहचान दर्ज करवा ली थी .दीपिका बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले दीपिका बतौर एयर होस्टेस के तौर पर काम किया करती थी. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/5oAKqgp" width="588" height="392" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">हिना खान</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान टीवी की सबसे फेवरेट बहू और बेटी के रोल में फिट बैठ गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं हिना खान भी फिल्मी नगरी में आने से पहले बतौर एयर होस्टेस काम कर चुकी हैं. हीना ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था. उनके लुक्स और कॉन्फिडेंस के चलते उन्हें एयर होस्टेस की जॉब आसानी से मिल गई थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/EyYQMfx" width="605" height="454" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">विजेंद्र कुमेरिया</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">नागिन और उड़ान जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके एक्टर विजेंद्र भी फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं. लेकिन एक्टर अपनी असल जिंदगी में भी कामयाबी की उड़ान भरना चाहते थे जिसके चलते वह ग्लैमर की दुनिया में खींचे चले आए.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/UZmdaHr" width="687" height="490" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">आमिर अली</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">टीवी का जाना माना नाम है आमिर अली. अपनी हैंडसम हंक वाली इमेज के लिए आमिर अली हमेशा से लाइमलाइट में बने रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर ने 5 साल तक केबिन क्रु के रूप में काम किया है. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/ZtefChq" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><a title="ऐश्वर्या राय पर इस कदर फिदा हो गए थे सलमान खान कि इस एक्ट्रेस को दे दिया था धोखा, ये थी पूरी कहानी " href="
https://ift.tt/0pDPrJH" target="">ऐश्वर्या राय पर इस कदर फिदा हो गए थे सलमान खान कि इस एक्ट्रेस को दे दिया था धोखा, ये थी पूरी कहानी </a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="'शाम गुलाबी शहर गुलाबी पहर गुलाबी है गुलाबी ये शहर', पिंक बिकिनी पहन तमन्ना भाटिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान" href="
https://ift.tt/yF5rfNl" target="">'शाम गुलाबी शहर गुलाबी पहर गुलाबी है गुलाबी ये शहर', पिंक बिकिनी पहन तमन्ना भाटिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert