<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Update:</strong> शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है. आने वाले हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) में तेजी देखने को मिलेगी या फिर गिरावट... बता दें अमेरिकी फेड रिजर्व (Fed Reserve) के ब्याज दरों के फैसले, वृहद आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजे से शेयर मार्केट को दिशा मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मंगलवार को बंद रहेंगे शेयर बाजार</strong><br />मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इसके अलावा वाहन कंपनियां भी अपनी मंथली सेल्स का आंकड़ा जारी करेंगी. इसके अलावा जीवन बीमा निगम (LIC) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पर भी सभी की निगाह रहेगी. <a title="ईद" href="
https://ift.tt/7skLpUz" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a>-उल-फितर के मौके पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस हफ्ते सुस्त रह सकते हैं बाजार</strong><br />स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध-प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट के बाद इस सप्ताह बाजारों की शुरुआत सुस्त रहने की संभावना है. निवेशकों का ध्यान फिर अमेरिका में एफओएमसी बैठक (FOAMC) के नतीजों पर रहेगी. एफओएमसी की बैठक बुधवार हो होनी और भारतीय बाजार बृहस्पतिवार को इसपर प्रतिक्रिया देगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका और BoI ब्याज दरों पर लेगा फैसला</strong><br />उन्होंने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार पर ग्लोबल संकेत हावी रहेंगे क्योंकि एफओएमसी बैठक के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoI) भी ब्याज दर पर निर्णय लेगा. इसके साथ ही अमेरिका के रोजगार के आंकड़े और ग्लोबल स्तर पर पीएमआई आंकड़े भी इसी सप्ताह आने हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजे</strong><br />उन्होंने कहा कि इस सप्ताह वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों के अलावा रिलायंस, ब्रिटानिया, एचडीएफसी लिमिटेड, अडाणी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा पावर जैसी बड़ी कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणाम भी आने हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कम कारोबारी वाला रहेगा सप्ताह</strong><br />रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह सप्ताह छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी दिवसों का होगा. सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम और आंकड़े आने जा रहे हैं. बाजार के निवेशक सबसे पहले वाहन बिक्री के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देंगे.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 मई को आएगा LIC IPO</strong><br />मिश्रा ने कहा, ‘‘वृहद मोर्चे पर विनिर्माण पीएमआई तथा सेवा पीएमआई के आंकड़े क्रमश: दो मई और पांच मई को आएंगे. जीवन बीमा निगम (LIC) का बहुप्रतीक्षित आईपीओ चार मई को खुलेगा. वैश्विक मोर्चे पर सभी की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक के बैठक के नतीजों पर रहेगी.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>LIC ने तय किया प्राइस बैंड</strong><br />देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने गत बुधवार को अपने 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया. कंपनी का आईपीओ चार मई को खुलेगा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 136.28 अंक या 0.23 फीसदी नीचे आ गया. सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर एफओएमसी बैठक चर्चा में होगी. इस बैठक में किसी भी ‘आश्चर्यजनक’ फैसले से वैश्विक बाजारों में घबराहटपूर्ण प्रतिक्रिया हो सकती है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार में आ सकती है बिकवाली</strong><br />मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि एलआईसी का बड़ा आईपीओ चार मई को खुलेगा. इससे बाजार से निकासी हो सकती है और कुछ समय के लिए बिकवाली दबाव देखने को मिल सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="GST Collection: ध्वस्त हुए जीएसटी कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार की झोली में आए 1.68 लाख करोड़" href="
https://ift.tt/VrDMpiB" target="">GST Collection: ध्वस्त हुए जीएसटी कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार की झोली में आए 1.68 लाख करोड़</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRCTC Tour Package: मई में है घूमने की प्लानिंग, रेलवे दे रहा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका, जानें पैकेज डिटेल्स" href="
https://ift.tt/JUtaCER" target="">IRCTC Tour Package: मई में है घूमने की प्लानिंग, रेलवे दे रहा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका, जानें पैकेज डिटेल्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fn4NQ1g
comment 0 Comments
more_vert