MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Instagram: इंस्टाग्राम पर डिलीट हुए फोटो, वीडियो को कैसे करें रीस्टोर! ये रहा पूरा प्रोसेस

technology news

<p><strong>Instagram Tips:</strong> जब आपको अपनी एक फोटो पोस्ट करनी हो, रील्स को अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ शेयर करना हो, तो आपके दिमाग में जो ऐप आता है वह है इंस्टाग्राम. यदि आप अब इसे ऐप पर नहीं रखना चाहते हैं तो आपके द्वारा Instagram पर शेयर किए जाने वाले कंटेंट को भी हटाया जा सकता है.</p> <p>क्या होगा अगर आप गलती से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कंटेंट डिलीट कर देते हैं और अब इसे वापस चाहते हैं? यहां आपके लिए कुछ अच्छी खबर है! आप अपने Instagram अकाउंट से हटाए गए कंटेंट को रीस्टोर कर सकते हैं। हालांकि, केवल शर्त यह है कि आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप Instagram ऐप के नए वर्जन का उपयोग कर रहे हैं।</p> <p><strong>ये रहा रीस्टोर करने का पूरा प्रोसेस</strong></p> <ul> <li>सबसे पहले बॉटम में राइट साइड में आ रही प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.</li> <li>अब आपके सामने टॉप पर राइट कॉर्नर में मोर का ऑप्शन आएगा. उस पर टैप करें और सेटिंग्स पर जाएं.</li> <li>अब अकाउंट पर टैप करें, इसके बाद रीसेंटली डिलिटेड पर टैप करें. इस बात का ध्यान रखें कि अगह आपने हाल ही में कोई कंटेंट डिलीट नहीं किया होगा तो आपको यह ऑप्शन दिखाई नहीं देगा.</li> <li>टॉप पर, उस कंटेंट पर टैप करें जिसे आप रीस्टोर या परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं जैसे प्रोफाइल पोस्ट, वीडियो, रील्स और आर्काइव स्टोरीज.</li> <li>अब फोटो वीडियो ओर स्टोरी पर टैप करें जिसे आप रीस्टोर या परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं.</li> <li>अब टॉप पर राइट में मोर ऑप्शन पर टैप करें, इसके बाद रीस्टोर टू प्रोफाइल, रीस्टोर टू रीस्टोर कॉन्टेंट या डिलीट इट पर टैप करें. &nbsp; &nbsp;&nbsp;</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/VQDoM5y Status पर कैसे लगाएं GIF, ये रहा पूरा आसान प्रोसेस</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://ift.tt/ROY0tfc 15000 रुपये की रेंज में आते हैं ये सैमसंग, मोटोरोला जैसी कंपनियों के ये धांसू स्मार्टफोन</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fn4NQ1g