<div dir="auto">90s में अमृता सिंह और सैफ अली खान की जोड़ी को पावर कपल कहा जाता था. इन दोनों की प्रेम कहानी के किस्से आज तक बॉलीवुड गलियारों में गूंजते नजर आते हैं. बेशक आज इनका रिश्ता खत्म हो गया हो लेकिन आज भी दर्शक इनकी प्रेम कहानी के किस्से सुनने के लिए बेकरार बैठे रहते हैं. इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, एक वक्त ऐसा था कि सैफ अमृता की खूबसूरती पर लट्टू हुआ करते थे. उनकी दीवानगी की हद हमें कई दफा देखने को मिली है. जैसे अमृता सैफ की प्रेम कहानी दिलचस्प है वैसे ही उनकी पहली डेट का किस्सा भी खूब दिलचस्प है.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto">दरअसल जब ये कपल अपने प्यार के पहले पड़ाव पर थे, तो सैफ अली खान ने अमृता सिंह को डेट पर ले जाने के लिए इनवाइट किया था. अमृता ने सैफ के इस प्रपोजल को रिजेक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें बाहर डेट पर जाना पसंद नहीं. ऐसे में सैफ को बुरा ना लगे इसलिए अमृता सिंह ने उन्हें अपने घर पर इनवाइट कर लिया.</div> <div dir="auto"><br /><img src="
https://ift.tt/sQJB362" width="513" height="346" /></div> <div dir="auto">अपनी फर्स्ट डेट का किस्सा सैफ अमृता ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में जग जाहिर किया था. सैफ ने कहा था कि वह वो 2 दिन कभी नहीं भूल सकते, वह 2 दिन तक अमृता के घर पर रुके थे, इस दौरान इन दोनों ने बैठकर खूब बातें की और एक दूसरे को जाना. इस दौरान सैफ और अमृता फिजिकली इंवॉल्व नहीं हुए थे बल्कि सैफ तो दूसरे कमरे में सोया करते थे.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto">एक दूसरे को 3 महीने तक डेट करने के बाद अमृता और सैफ ने साल 91 में घर वालों से छुपकर शादी रचाई थी. 12 साल बड़ी अमृता से सैफ की शादी, सैफ अली खान के घर वाले इस फैसले से बिल्कुल भी राजी नहीं थे. लेकिन उस वक्त यह दोनों एक दूसरे के प्यार में इतना पागल हुए पड़े थे कि घरवालों की ना मंजूरी भी इनके प्यार के आड़े नहीं आई. 13 साल तक शादी का बंधन निभाने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"> <p><a title="इस टीवी एक्टर से ब्रेकअप के बाद रोते हुए कटते थे दिव्यांका त्रिपाठी के दिन, कहा था- मेरे अंदर तूफान था" href="
https://ift.tt/cu5DHhJ" target="">इस टीवी एक्टर से ब्रेकअप के बाद रोते हुए कटते थे दिव्यांका त्रिपाठी के दिन, कहा था- मेरे अंदर तूफान था</a></p> <p><a title="सैफ अली खान की दूसरी बेगम बनने से पहले करीना ने दो बार ठुकराया था मैरिज प्रपोज़ल, ये थी वजह" href="
https://ift.tt/xprvwtG" target="">सैफ अली खान की दूसरी बेगम बनने से पहले करीना ने दो बार ठुकराया था मैरिज प्रपोज़ल, ये थी वजह</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0mHgNZC
comment 0 Comments
more_vert