
<p style="text-align: justify;">वर्तमान में अगर क्रिकेट के तीनों फार्मेट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज को खोजा जाए तो सबसे पहले जसप्रीत बुमराह का नाम आएगा. टेस्ट में 21.7 के बॉलिंग एवरेज के साथ 123 विकेट, वनडे में 25.4 के बॉलिंग औसत से 113 विकेट और टी-20 में 19.9 की गेंदबाजी औसत से 67 विकेट के साथ बुमराह फिलहाल टीम इंडिया के लीड बॉलर हैं. धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले बुमराह ने कोहली की कप्तानी में अपनी सफलता के झंडे गाड़े. विदेशों में कोहली की लीडरशिप में टीम इंडिया को मिली एतिहासिक जीतों में बुमराह की गेंदबाजी की खास भूमिका रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहली ने जब पहली बार बुमराह का नाम सुना था तो क्या रिएक्शन दिए थे?</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइड से बातचीत करते हुए बुमराह के बारे में कोहली के सबसे पहले रिएक्शन्स का खुलासा किया है. पार्थिव ने बताया, 'साल 2014 में जब मैं RCB में था, तब मैंने कोहली को कहा था कि एक बुमराह नाम का गेंदबाज है, उसे देखना. तब कोहली ने रिप्लाई किया था, 'छोड़ ना यार.. ये बुमराह वुमराह क्या करेगे.''</p> <p style="text-align: justify;">पार्थिव एक समय गुजरात टीम में बुमराह के कप्तान हुआ करते थे. उन्होंने इस गेंदबाज के संघर्ष को शुरुआत से देखा है. उन्होंने बताया कि कैसे बुमराह ने शुरुआती सालों में बेहद संघर्ष किया और फिर एक अनोखे गेंदबाज बने. पार्थिव ने बताया, 'साल 2013 में बुमराह को पहली बार गुजरात की रणजी टीम में जगह मिली थी. शुरुआती 2-3 साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहे. 2015 में तो यह चर्चा थी कि उन्हें बीच सीजन में ही घर भेज दिया जाए. लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे काफी सुधार किया. मुंबई इंडियंस ने उन्हें अच्छा सपोर्ट किया. बुमराह के संघर्ष और उन्हें मिले सपोर्ट ने उनसे सबसे अच्छा प्रदर्शन निकलवाया.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े " href="
https://ift.tt/J985gty" target="">IPL 2022: पंजाब किंग्स के लिए इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, जानिए 10 बड़े आंकड़े </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड " href="
https://ift.tt/e9kKpL1" target="">IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert