
<p style="text-align: justify;">देश में हर महीने करोड़ों लोग रेल से यात्रा करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखने की कोशिश करता है. रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बेहद नई और खास सुविधा की शुरुआत की है. कुछ ही दिनों में चैत्र नवरात्र शुरू होने वाले है. उन नौ दिनों में सभी भक्तगण मां दुर्गा की आराधना करेंगे और 9 दिनों तक व्रत रखेंगे. ऐसे में इस बीच किसी को व्रत के दौरान ट्रेन से यात्रा करनी पड़े तो उसे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है. अब यात्री ट्रेन में बैठे-बैठे अपना मन पसंद खाना मंगवा सकेंगे. आईआरसीटीसी यह खास सुविधा 2 अप्रैल से शुरू करेगा. इस खाने में प्याज और लहसुन नहीं होगा और यह पूरी तरह से सात्विक और शुद्ध होगा. इस खाने में नॉर्मल नमक की बजाए सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस खाने का मंगाने के लिए यात्रियों को ई कैटरिंग या 1323 नंबर पर कॉल करके खाने की बुकिंग करनी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खाने में मिलेगी यह चीजें-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">लस्सी</li> <li style="text-align: justify;">फ्रेश जूस</li> <li style="text-align: justify;">कुट्टू के पकोड़े, सब्जी और पूड़ी</li> <li style="text-align: justify;">फल</li> <li style="text-align: justify;">चाय</li> <li style="text-align: justify;">दूध से बनी चीजें जैसे रबड़ी, लस्सी आदि.</li> <li style="text-align: justify;">ड्राई फ्रूट्स की खीर</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>व्रत की थाली के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये</strong><br />आपको बता दें कि इस सुविधा की शुरुआत लोगों की पसंद और जरूरत के हिसाब से किया गया है. IRCTC ने इस व्रत की थाली का दाम 125 रुपये से 200 रुपये तक रखा है. इस सुविधा को कुल 500 ट्रेनों में शुरू किया गया है. जहां आईआरसीटीसी पहले से खाने की सुविधा दे रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सुविधा को केवल ट्रेनों में बैठे यात्रियों के लिए शुरू किया गया है. रेलवे स्टेशन पर व्रत की थाली के स्टॉल की सुविधा आपको नहीं मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/bank-of-baroda-bob-fd-rates-have-been-increased-for-fd-less-than-2-crore-new-rates-are-applicable-from-22-march-2022-2087507"><strong>इस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें लेटेस्ट रेट्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/irctc-indian-railway-have-cancelled-225-trains-of-24-march-2022-11-trains-have-been-diverted-see-full-list-2087464"><strong>यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज 227 ट्रेनों को किया रद्द, 6 ट्रेनों को किया रिशेड्यूल</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y45FsSH
comment 0 Comments
more_vert