क्या भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा? सर्वे में हुआ खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>C Voter Survey On Bharat Jodo Yatra:</strong> 2024 में देश में होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की. गुरूवार को कन्याकुमारी से इस यात्रा की शुरूआत हुई. पार्टी इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान बता रही है और इससे संगठन को संजीवनी मिलने की उम्मीद कर रही है. हाल के वर्षों में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का यह सबसे बड़ा प्रयास है. </p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज ने सी-वोर्टस के साथ मिलकर इस यात्रा से जुड़ा हुआ एक सर्वे किया है. इस सर्वे में कांग्रेस की भारत यात्रा से उसको होने वाले फायदे के संबंध में सवाल पूछा गया है. इस सवाल के जवाब में लोगों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एबीपी न्यूज सी-वोर्टस ने लोगों से जानना चाहा है कि क्या भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा? जिसके जवाब में 50 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है तो वहीं 50 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">हां - 50%</p> <p style="text-align: justify;">नहीं - 50%<br /> <br /><strong>क्या है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा?</strong><br />कांग्रेस ने बुधवार को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की औपचारिक शुरुआत की थी और इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक लिखित संदेश के माध्यम से कहा था कि यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है और यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी. </p> <p style="text-align: justify;">'विवेकानंद पॉलिटेक्निक' से 118 अन्य 'भारत यात्रियों '' और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत हुई. पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को 'भारत यात्री' नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर abp न्यूज के लिए ये त्वरित सर्वे C-voter ने किया है. इस सर्वे में 6,222 लोगों से बात की गठई है. सर्वे के नतीजे लोगों की व्यक्तिगत राय पर आधारित हैं. इससे abp न्यूज का कोई लेना-देना नहीं है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab Farmer Issue: केंद्र ने ठुकराया पंजाब के किसानों से जुड़ा अहम प्रस्ताव, सीएम भगवंत मान ने की ये अपील " href="https://ift.tt/HNMU9Y7" target="">Punjab Farmer Issue: केंद्र ने ठुकराया पंजाब के किसानों से जुड़ा अहम प्रस्ताव, सीएम </a><a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/ybGuq1T" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a><a title="Punjab Farmer Issue: केंद्र ने ठुकराया पंजाब के किसानों से जुड़ा अहम प्रस्ताव, सीएम भगवंत मान ने की ये अपील " href="https://ift.tt/HNMU9Y7" target=""> ने की ये अपील </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ABP News Survey: गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होने से कांग्रेस को फायदा होगा या नुकसान? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा" href="https://ift.tt/wr8iQtC" target="">ABP News Survey: गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होने से कांग्रेस को फायदा होगा या नुकसान? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cYQFvuN
comment 0 Comments
more_vert