West Bengal: राज्यपाल और बंगाल सरकार में गतिरोध जारी, धनखड़ ने कहा- तत्काल उपलब्ध कराएं मांगी गई जानकारी
<p style="text-align: justify;"><strong>West Bengal:</strong> पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया है कि राज्यपाल द्वारा विभिन्न मुद्दों पर मांगी गई जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं. धनखड़ का दावा है कि उन्होंने राज्य की तृणमूल सरकार से जो जानकारी मांगी है वह उनको अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है.</p> <p style="text-align: justify;">राज्यपाल धनखड़ ने 15 फरवरी को बनर्जी से अनुरोध किया था कि वह इस सप्ताह राजभवन आकर राज्यपाल से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करें ताकि 'संवैधानिक गतिरोध' से बचा जा सके. धनखड़ ने कहा कि उनको अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्यपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्यपाल ने गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “आदरणीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह करता हूं कि वह इस सप्ताह कभी भी राजभवन आकर उन मुद्दों पर मुलाकात करें जिनके कारण संवैधानिक गतिरोध बना हुआ है. इससे बचने के लिए हम दोनों ने शपथ ली है.”</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने सभी मुद्दों पर बनर्जी से तत्काल प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया. धनखड़ ने 15 फरवरी को बनर्जी को लिखे पत्र में कहा, “वाजिब मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराने के बावजूद अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.” इस पत्र की एक प्रति राज्यपाल ने ट्वीट के साथ साझा की. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 167 के तहत राज्यपाल को जानकारी देना मुख्यमंत्री का संवैधानिक कर्तव्य है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्यपाल और ममता के बीच हैं काफी तल्ख रिश्ते</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि राज्यपाल और ममता बनर्जी के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते काफी तल्ख चल रहे हैं. आलम ऐसा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुये उनको ट्विटर पर से ब्लॉक किया हुआ है. सीएम ममता बनर्जी का कहना था कि वह बंगाल के गवर्नर के ट्वीट से परेशान हो गई थीं. जिसके बाद उन्होंने गवर्नर को ब्लॉक कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: रोमांचक हुई Karhal की जंग, बेटे Akhilesh Yadav के लिए Mulayam Singh Yadav ने मांगा वोट" href="https://ift.tt/5dNWO9K" target="">UP Election 2022: रोमांचक हुई Karhal की जंग, बेटे Akhilesh Yadav के लिए Mulayam Singh Yadav ने मांगा वोट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election: करहल में खिला दो कमल, पूरे यूपी में साफ हो जाएगा सपा का सूपड़ा... अमित शाह का अखिलेश पर बड़ा हमला" href="https://ift.tt/d6NnYfs" target="">UP Election: करहल में खिला दो कमल, पूरे यूपी में साफ हो जाएगा सपा का सूपड़ा... अमित शाह का अखिलेश पर बड़ा हमला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BHdjTq6
comment 0 Comments
more_vert