Uttarakhand Election: Shivraj Singh Chauhan बोले- राहुल गांधी-अरविंद केजरीवाल राहु और केतु हैं, ये उत्तराखंड के विकास पर ग्रहण लगा देंगे
<p><strong>Shivraj Singh Chauhan on Rahul Gandhi-Arvind Kejriwal:</strong> मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को राहु-केतु बताया है. शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. </p> <p>शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल राहु और केतु हैं. ये उत्तराखंड के विकास को ग्रहण लगा देंगे. जब इनकी सरकार थी तब इन्होंने कुछ नहीं किया. मैं कांग्रेस से बोलता हूं कि हमारे नेता पुष्कर सिंह धामी हैं और वह मुख्यमंत्री बनेंगे. आपका सीएम चेहरा कौन है. अगर इनकी सभा में कह दो मुख्यमंत्री नमस्कार तो 25 नेता उठेंगे नमस्कार करने के लिए. कांग्रेस केकड़ा पार्टी बन गई है. वहां सब एक दूसरे की पकड़ पकड़कर खींच रहे हैं. कांग्रेस किसी का भला नहीं कर सकती है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Congress has turned into a party of crabs, who are pulling each other's legs. Congressmen are fighting among themselves. They cannot do any good to Uttarakhand: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan at a BJP rally in Dwarahat, Almora, Uttarakhand <a href="https://t.co/lrYulBEofv">pic.twitter.com/lrYulBEofv</a></p> — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) <a href="https://twitter.com/ANINewsUP/status/1491717728528338947?ref_src=twsrc%5Etfw">February 10, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 10 मार्च को होगी. इस बार मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है. बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम चेहरा बनाया है, जबकि आप ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है.</p> <p>उत्तराखंड में अभी बीजेपी की सरकार है. पुष्कर सिंह धामी मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी. प्रदेश में कांग्रेस के 10 विधायक हैं. इसे अलावा दो सीटों पर निर्दलीय जीते थे, जबक‍ि दो सीटें रिक्‍त हैं. एक सीट पर एंग्लो इंडियन समुदायक के नामित विधायक हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Exclusive: Ashish Mishra को जमानत मिलने पर बोले Akhilesh Yadav- किसानों को सुप्रीम कोर्ट में मिलेगा न्याय, गलत करने वालों को मिलेगी सजा" href="https://ift.tt/nA3xfON" target="">Exclusive: Ashish Mishra को जमानत मिलने पर बोले Akhilesh Yadav- किसानों को सुप्रीम कोर्ट में मिलेगा न्याय, गलत करने वालों को मिलेगी सजा</a></strong></p> <p><strong><a title="PM Modi के परिवारवाद वाले बयान पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- परिवार वाला झोला उठाकर नहीं भागेगा" href="https://ift.tt/4oYIXPp" target="">PM Modi के परिवारवाद वाले बयान पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- परिवार वाला झोला उठाकर नहीं भागेगा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e9oIrSn
comment 0 Comments
more_vert