MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Election: पहले चरण की 58 सीटों पर Voting कल, BJP के सामने पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती

UP Election: पहले चरण की 58 सीटों पर Voting कल, BJP के सामने पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Assembly Election 2022:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए हो रहे चुनावों में &lsquo;एक बार फिर 300 पार&rsquo; का नारा दे बीजेपी (BJP) के लिए चुनावों का पहला चरण काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. कल यानी दस फरवरी को पहले चरण में वोटिंग होनी है और 2017 के चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी. सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ जिले की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीती थीं 325 सीटें</strong></p> <p style="text-align: justify;">इन 58 सीटों पर पिछली बार समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीट और राष्&zwj;ट्रीय लोकदल (RLD) को एक सीट पर जीत मिली थी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 403 सीटों में से सहयोगियों समेत 325 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि सपा को 47, बसपा को 19 और कांग्रेस को सात सीटें मिली थी. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) को 9 और सुभासपा को चार सीटों पर जीत मिली थी.</p> <p style="text-align: justify;">पहले चरण का यह इलाका तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है. यहां चुनाव में किसानों के अलावा कैराना से एक समुदाय का कथित पलायन, गन्ना और भगवान कृष्ण के मुद्दे पर जोर आजमाइश के आसार नजर आ रहे हैं. सपा, कांग्रेस और बसपा समेत सभी विपक्षी दलों ने यहां किसानों के मुद्दों का प्राथमिकता दी है. सत्तारूढ़ बीजेपी का दावा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने गन्ना बहुल इस इलाके के किसानों के बकाया भुगतान के साथ ही कैराना से पलायन समाप्त करने और नोएडा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं.</p> <p><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/oCuqEZc" /></p> <h5 style="text-align: center;">(मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)</h5> <p style="text-align: justify;"><strong>मुजफ्फरनगर दंगे से सपा के सामने चुनौतियां</strong></p> <p style="text-align: justify;">इलाके में हुए हाल के आंदोलनों पर नजर डालें तो मुजफ़फरनगर में पिछले साल सितंबर के पहले हफ्ते में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की एक बड़ी महापंचायत हुई और इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्&zwj;ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों के उत्पीड़न के अलावा प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Znvr3sM" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ पर दंगा कराने का आरोप लगाया था. साल 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस गढ़ में सपा के लिए चुनौतियां खड़ी हो गई थीं और 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका फायदा मिला. मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता दावा करते हैं कि 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार राजीव रंजन सिंह का कहना है,&lsquo;&lsquo;इस बार का चुनाव जुबानी जंग में बहुत रोचक है, क्योंकि कोविड महामारी की वजह से रैलियों, जनसभाओं की अनुमति नहीं मिली तो सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के नारों और बयान का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे हलचल पैदा हो.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सपा का मनोबल क्यों बढ़ा हुआ है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">योगी सरकार में श्रम और सेवायोजन मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर दलितों, पिछड़ों, युवाओं, किसानों, बेरोजगारों और वंचितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. मौर्य के इस्तीफ़े के एक दिन बाद ही वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफ़ा दे दिया था. इससे उत्साहित अखिलेश यादव का दावा है कि पहले चरण में ही सपा की साइकिल सत्&zwj;ता की मंजिल की ओर तेजी से बढ़ेगी. सपा के मुख्&zwj;य प्रवक्&zwj;ता और पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया ' बीजेपी सरकार ने किसानों की बात सुने बिना काले कृषि कानून थोप दिये और एक साल बाद उन्हें वापस लिया, इस दौरान 700 से ज्यादा किसानों की जान चली गई. इसका हिसाब किसान बीजेपी सरकार से लेंगे. इस बार सपा को ऐतिहासिक समर्थन और सीटें मिलेंगी.'</p> <p><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/WHRzuoy" /></p> <h5 style="text-align: center;">(जयंत चौधरी और अखिलेश यादव)</h5> <p style="text-align: justify;">पश्चिमी उत्&zwj;तर प्रदेश में विकास की उपलब्धियां गिनाने के साथ मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/OGraZwy" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> अक्सर अपनी सभाओं में यह भी दावा करते हैं कि उन्&zwj;होंने कैराना को माफिया से मुक्त कराया और पलायन करने वाले परिवार वापस अपने घरों में लौटे हैं. मुख्यमंत्री गन्ना किसानों के भुगतान को भी सरकार की उपलब्धियों में गिनाते हैं. बीजेपी ने सपा की सरकार में इसी अंचल के शामली जिले के कैराना से पलायन के मुद्दे को हवा दी थी और बीजेपी के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह ने इसे लोकसभा में भी उठाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हिंदुत्व के एजेंडे पर बीजेपी पर ध्रुवीकरण का आरोप </strong></p> <p style="text-align: justify;">पश्चिम के इसी अंचल में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले साल दिसंबर के शुरू में ट्वीट किया था 'अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है.' &nbsp;इसके बाद सपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने हिंदुत्व के एजेंडे पर बीजेपी पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया था. बाद में अखिलेश यादव ने इसे एक नया मोड़ देने की कोशिश की और कहा कि भगवान श्रीकृष्&zwj;ण हर रोज उनके सपने में आते हैं और कहते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. यादव के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने उन पर जमकर पलटवार किया.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बातचीत में कहा ' पश्चिमी उत्तर प्रदेश गन्ना किसानों का बड़ा बेल्&zwj;ट है जिनके लिए योगी सरकार ने एक लाख 55 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है, वह ऐतिहासिक है. कभी कैराना में माफिया का राज था और वहां के लोग आतंक के साये में पलायन कर रहे थे. आज कैराना माफिया से मुक्त है, पलायन कर रहे लोग लौट आए हैं. ये कई बड़े कारण हैं जो बीजेपी की बड़ी जीत की वजह बनेंगे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस बार सपा-आरएलडी गठबंधन करेगा कमाल?</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्&zwj;य सरकार के मंत्री स्&zwj;वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने पर उन्&zwj;होंने कहा कि कई बार जब किसी निहित स्वार्थ के चलते लोग फैसले लेते हैं तो प्राय: सतही और हल्&zwj;के आरोप लगाते हैं और जनता इसको भली भांति समझती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ खुद को संबद्व करने वाली पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का भी अच्छा प्रभाव है. रालोद का पिछली बार किसी से समझौता नहीं था. इस बार सपा ने रालोद के अलावा पश्चिमी यूपी में सक्रिय केशव देव मौर्य की अगुवाई वाले महान दल से गठबंधन किया है.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/xc3Ok5h Election 2022: यूपी चुनाव के यूनीक वादे, बीजेपी का मुफ्त 'त्योहारी' सिलेंडर, सपा ने खेला फ्री पेट्रोल-CNG का दांव</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/JfUs9eX Election: ये हैं उत्तर प्रदेश के पहले चरण के 5 चक्रव्यूह, जिसने किए पार, वही बना सकेगा राज्य में सरकार!</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UD57KB6

Related Post