MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sugandha Mishra Mimic Lata Mangeshkar: सुगंधा मिश्रा ने सैंकड़ों बार लता मंगेशकर बनकर हंसाया, देखकर नम आंखों में आ जाएगी थोड़ी चमक

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sugandha Mishra as Lata Mangeshkar:</strong> स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नहीं हैं. कल तक जो आवाज प्रभुकुंज (Prabhukunj) में गूंज रही थी आज उस आवाज के लिए हर कोई तरस रहा है. कानों में मिसरी सी घुलने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की सुरीली आवाज के दीवाने भारत में ही नहीं बल्कि सात समंदर पार भी थे तभी तो उनके जाने के बाद उनके चाहने वालों के चेहरे मायूस हैं और आंखें नम हैं. अगर उनके चेहरों पर कोई हंसी ला सकता है तो वो हैं सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra). क्यों....ये हमें बताने की जरूरत नहीं. सुगंधा मिश्रा लता मंगेशकर (Sugadha Mishra Lata Mangeshkar) की कितनी बड़ी फैन हैं और उन्हें कितने अच्छे से कॉपी करती हैं ये हम सब जानते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सैंकड़ों ऐसे मौके आए हैं जब सुगंधा मिश्रा ने लता मंगेशकर की नकल (Sugandha Mishra Mimic Lata Mangeshkar) की हो. उन्हीं की तरह साड़ी पहनना, सादा अंदाज और दो चोटियां....और देखने वाले तब हैरान रह जाते थे जब सुगंधा लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की ही आवाज में गाना गाती थीं. वो भी उस तरह की किसी को इसका बुरा भी ना लगे और लोग खूब हंस भी लें. सुगंधा के करियर को बेहतरीन बनाने में लता मंगेशकर का खूब योगदान रहा है. प्रत्यक्ष रूप से ना सही अप्रत्यक्ष रूप से ही सही. पर योगदान जरूर है. अब जब लता मंगेशकर नहीं हैं तो उनके चाहनेवालों के मनोरंजन की जिम्मेदारी सुगंधा के कंधों पर आ जाती हैं. देखिए सुंगधा मिश्रा की वो वीडियो जब उन्होंने लता मंगेशकर की नकल बेहद ही मजेदार अंदाज में निकाली.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/11WT5ri68xM" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)) शख्सियत ही ऐसी थीं. सबसे जुदा सबसे अलग. लिहाजा आज इनकी कमी खूब खल रही है. लेकिन सुगंधा ने जिस अंदाज में लता मंगेशकर को कॉपी करती रही हैं वो थोड़ा सुकून दे जाता है. आंखों में चमक और होठों पर हंसी भी दे जाता है. और लगता है लता दीदी कहीं गई ही नहीं. वो यहीं हैं, यही हैं और यही हैं. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढेंः <a title="पापा Saif Ali Khan संग किराने का सामान लेने पहुंचीं Sara Ali Khan, भाई इब्राहिम भी दिखे साथ" href="https://ift.tt/Rs4VyhC" target="">पापा Saif Ali Khan संग किराने का सामान लेने पहुंचीं Sara Ali Khan, भाई इब्राहिम भी दिखे साथ</a></p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="Guru Randhawa Luxurious Home: किसी महलनुमा घर से कम नहीं है गुरु रंधावा का आशियाना, देखिए गबरू मुंडे का आलिशान घर" href="https://ift.tt/q80vywz" target="">Guru Randhawa Luxurious Home: किसी महलनुमा घर से कम नहीं है गुरु रंधावा का आशियाना, देखिए गबरू मुंडे का आलिशान घर</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp