
<p style="text-align: justify;"><strong>Aamir Khan Will Take 2 Months Break: </strong>आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) बॉक्‍स ऑफिस प्रदर्शन के मामले में उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतरी और बुरी तरह पिट गई. बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की चपेट में आमिर की यह फिल्‍म भी आ गई, जिसे उन्‍होंने तीन साल का लंबा समय दिया था. ऐसे में आमिर का निराश होना लाजिमी है. इस बीच, नई खबर ये सामने आई है कि वह दो महीने का ब्रेक लेकर अमेरिका जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू करने से पहले खुद का माइंड मेकअप करने के लिए आमिर के पास दो महीने का समय होगा. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर दर्शकों का रिस्‍पॉन्‍स आमिर के लिए कथित रूप से हार्टब्रेकिंग रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">अब ऐसे माहौल के बीच आमिर ने दो महीने के लिए अमेरिका जाने का फैसला किया है. उन्‍हें क्‍वालिटी समय बिताने का मौका मिल जाएगा. साथ ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज करने पर भी विचार करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की हिट फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ की हिंदी रीमेक थी. इसमें उनके साथ करीना कपूर के अलावा साउथ स्‍टार नागा चैतन्‍य ने भी अहम भूमिका निभाई है. हालांकि बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्‍म को लेकर ठंडा रिस्‍पॉन्‍स देखने को मिला. यह अब तक दो हफ्तों में कुल 56 करोड़ का ही कलेक्‍शन कर पाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अगली फिल्‍म होगी स्‍पोर्ट्स ड्रामा </strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर (Aamir Khan) की अगली फिल्‍म की बात करें तो यह एक स्‍पोर्ट्स ड्रामा होगी, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्‍ना करेंगे. उन्‍होंने इससे पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी. बताया जा रहा है कि यह 2018 की स्‍पेनिश फिल्‍म ‘Campeone’ की हिंदी रीमेक है. यह स्‍पेनिश फिल्‍म उस साल ऑस्‍कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी और अपने देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बनी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="फिल्म Haddi से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हैरान करने वाला लुक, देखकर फैंस को लगेगा झटका" href="
https://ift.tt/kwTAmzV" target="">फिल्म Haddi से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हैरान करने वाला लुक, देखकर फैंस को लगेगा झटका</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="अगर बॉक्‍स ऑफिस पर Liger फ्लॉप हुई तो...? साउथ स्‍टार Vijay Deverakonda ने दिया ये जवाब" href="
https://ift.tt/0GOkCoW" target="">अगर बॉक्‍स ऑफिस पर Liger फ्लॉप हुई तो...? साउथ स्‍टार Vijay Deverakonda ने दिया ये जवाब</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4xjLZJl
comment 0 Comments
more_vert