MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Smartphone Offer: 15999 रुपये के 5जी स्मार्टफोन को केवल 799 रुपये में खरीदने का ऑफर, जानिए कहां से और कैसे

Smartphone Offer: 15999 रुपये के 5जी स्मार्टफोन को केवल 799 रुपये में खरीदने का ऑफर, जानिए कहां से और कैसे
technology news

<p><strong>5G Smartphone Offer:</strong> नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम यहां आपको बता रहे हैं कि आपको कैसे 16000 रुपये का फोन केवल 800 रुपये में मिल सकता है. जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा 16000 रुपये का फोन 800 रुपये में. इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह एक 5जी स्मार्टफोन है. इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडीकार्ड से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.&nbsp;</p> <p>फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन डुअल सिम है और दोनों पोर्ट 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं. हालांकि इसमें दिए गए सिम स्लॉट हाइब्रिड हैं. मतलब एक बार में एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड या दोनों सिम लगाए जा सकते हैं. दोनों सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड को एक साथ नहीं लगाया जा सकता है. यह गूगल के एंड्रॉयड 11 पर काम करता है.</p> <p>POCO M3 Pro 5G Cool Blue, 4 GB RAM रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये है. &nbsp;फ्लिपकार्ट पर इसे 15 फीसदी की छूट के साथ लिस्ट किया गया है मतलब इसे 13499 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा इस पर 12700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. मतलब आप अपना पुराना फोन देकर इसे खरीद सकते हैं आपके पुराने फोन के बदले आपको 12700 रुपये तक की छूट मिल सकती है. किस फोन पर कितनी छूट मिलेगी यह आपके फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है. आपके पुराने फोन के बदले अगर आपको 12700 रुपये की छूट मिल जाती है तो यह फोन आपको केवल 799 रुपये में पड़ेगा.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/s2iX8lv व्हाट्सऐप के नए वॉइस मैसेज प्लेयर का कैसे करना है इस्तेमाल, जानिए</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://ift.tt/o0W7tLa Hidden Feature: व्हाट्सऐप पर अपने मैसेज को बनाना है स्टाइलिश तो झटपट फॉलो करें ये ट्रिक</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/aLk1jR2

Related Post