<p style="text-align: justify;"><strong>Onion Price News Update:</strong> प्याज की लगातार गिरती कीमतों (Falling Onion Prices) के बीच नफेड (NAFED) की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. नफेड ने किसानों (Farmers) को बड़ी राहत देते हुए इस बार प्याज खरीद का लक्ष्य ढाई लाख टन से बढ़ाकर चार लाख टन कर दिया है. नफेड का कहना है कि देश की मंडियों में लागत से भी कम कीमत पर प्याज बिक रही है, इससे प्याज किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. इसी नुकसान को ध्यान में रखते हुए नफेड की तरफ से खरीद का लक्ष्य बढ़ाया गया है. बता दें कि इसके जरिए अब तक 52 हजार लाख टन प्याज खरीद लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">लगातार गिरती कीमतों के बीच किसानों की चिंता बढ़ती ही जा रही थी. एक तरफ जहां कुछ दिन पहले तक नींबू और तरबूज देश में रिकॉर्ड दाम पर बिक रहा था, वहीं पिछले 2 महीने से प्याज की कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी. गर्मियों के प्याज का मौसम शुरू होने के बाद से ही कीमतों में अच्छी खासी गिरावट जारी है. पिछले दो-तीन महीने से भाव इतने गिर गए कि किसानों के खेत में ही प्याज सड़ने लगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नफेड ने प्याज खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर इतना किया</strong></p> <p style="text-align: justify;">हम आपको बता दें कि प्याज एक नकदी फसल है और इसका प्रयोग पूरे साल होता है. खरीफ में लाल प्याज की रिकॉर्ड कीमत को देखकर किसानों ने उम्मीद जताई थी कि रबी में भी अच्छा रेट मिलेगा. गर्मी के प्याज और खरीफ प्याज की बढ़ती आवक और घटती मांग के चलते प्याज ने किसानों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. इस साल मई के शुरुआत से ही मंडियों में प्याज की आवक हर रोज बढ़ती ही जा रही थी. आवक बढ़ने से प्याज 250 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर अब 100 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास आ गया.</p> <p style="text-align: justify;">नफेड का कहना है कि इस बार प्याज उत्पादन तीन करोड़ टन होने का अनुमान है. पिछले सीजन में भी तकरीबन इतना ही प्याज का उत्पादन हुआ था. देश में प्याज की बंपर पैदावार को देखते हुए नफेड ने अपनी खरीद बढ़ाने का फैसला किया है. इस समय नेफेड किसानों से 10 से 12 रुपये प्रति किलो प्याज खरीद रहा है, जिसे अगले कछ दिनों में बढ़ा कर 18 रुपये तक ले जाया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/tLAV9e5 On Inflation: बढ़ती महंगाई के मद्देनजर RBI ने बदला महंगाई दर के पुराने अनुमान को, 2022-23 में 6.7% रह सकती है खुदरा महंगाई</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/YrzyePD Fact Check: क्या बेरोजगार युवाओं को मोदी सरकार दे रही हर महीने 6 हजार रुपये! जानें वायरल मैसेज की सच</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0NeYtmG
comment 0 Comments
more_vert