MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL Media Rights 2023: बीसीसीआई को आईपीएल के मीडिया राइट्स से होगा भारी मुनाफा, 32 हजार करोड़ रुपये रखा गया बेस प्राइज

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL Media Rights 2023:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के अगले पांच सीजन के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी 12 जून को होगी. बीसीसीआई ने नीलामी को लेकर सारी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने सोमवार को नीलामी का डेमो भी करके देखा है. सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के सभी मीडिया राइट्स के लिए बीसीसीआई ने इस बार 32 हजार करोड़ रुपये बेस प्राइज रखा है.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल आईपीएल की टीआरपी में कमी आने के चलते शायद बीसीसीआई को उतनी कमाई ना हो जितने की वो उम्मीद कर रही है. लेकिन बीसीसीआई इसे फैक्टर के रूप में नहीं देख रही है. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, ''टीआरपी से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. जो रिस्पॉन्स मिला है वो शानदार था और काफी अच्छे नंबर आए हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स को चार कैटेगरी में बांटा है और इसके लिए बेस प्राइज 32,890 करोड़ रुपये रखा गया है. यह प्राइज 2023 से 2027 के साइकल के लिए है. पिछली बार हालांकि स्टार इंडिया 16,347 करोड़ रुपये में ही मीडिया राइट्स खरीदने में कामयाब रहा था. 2008 से 2017 तक सोनी इंडिया ने करीब 8200 करोड़ रुपये में मीडिया राइट्स अपने पास रखे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीलामी में शामिल होंगे कई बड़े प्लेयर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल के मीडिया राइट्स के लिए एंटरटेनमेंट और टेक सेक्टर के कई बड़े प्लेयर्स नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं. जी एंटरटेनमेंट, एमेजन, हॉटस्टार, वायाकॉम 18 को फ्रंट रनर के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा गूगल, एपल और ड्रीम 11 ने भी नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए डॉक्यूमेंट लिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल में दो अतिरिक्त टीमें जोड़ने के बाद बीसीसीआई ने मैचों की संख्या को भी बढ़ाया है. 10 टीमों के साथ इस बार हुए टूर्नामेंट में 74 मैच खेले गए.&nbsp;</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/JKST5ah Malik ने बताया अपना प्लान, तेज गेंदबाजी के साथ इस बात पर भी रहेगा फोकस</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG