MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

SC ने नोएडा ऑथोरिटी से कहा- सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट में बने 2 अवैध टावरों को 2 हफ्ते में गिराने का शुरू करें काम

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Supreme Court News:</strong> नोएडा के सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट में बने 40 मंज़िल के 2 अवैध टावरों को गिराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी को 2 हफ्ते में ध्वस्त करने का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा शीर्ष कोर्ट ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी 72 घंटे में इस मसले पर संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक बुलाए. कोर्ट ने इस बैठक में टावरों को गिराने का शेड्यूल फाइनल करने का आदेश दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस आवासीय परियोजना को भवन निर्माण मानकों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद 40 मंजिला टावरों को गिराने के आदेश दिए गए हैं. नोएडा प्राधिकरण ने बीती 4 फरवरी को कोर्ट में बताया कि उसने टावर ध्वस्त करने के लिए एडिफिस इंजीनियरिंग को केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की के साथ परामर्श में काम करने के चुना है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2021 को सुपरटेक के निर्माणाधीन 40 मंजिला दोनों टॉवरों को ध्वस्त करने का आदेश देते हुए कहा था कि इस काम को तीन महीने के भीतर पूरा किया जाए. इसके साथ ही उसने इस परियोजना में घर खरीदने वाले सभी खरीदारों को बुकिंग के समय से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ रकम लौटाने का निर्देश सुपरटेक को दिया था. अब कोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए टावर गिराने का आदेश दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Uttarakhand Election 2022: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला, बोले- ये पवित्र देवभूमि में घोल रहे ज़हर, गंगा को घोषित किया था नहर " href="https://ift.tt/Az1y2qL" target="">Uttarakhand Election 2022: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला, बोले- ये पवित्र देवभूमि में घोल रहे ज़हर, गंगा को घोषित किया था नहर </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab Assembly Elections 2022: 68 सीटों पर सीधा असर, 35 पर खेल बिगाड़ने का माद्दा, पंजाब में ऐसा है डेरों का रुतबा" href="https://ift.tt/eLvmN5b" target="">Punjab Assembly Elections 2022: 68 सीटों पर सीधा असर, 35 पर खेल बिगाड़ने का माद्दा, पंजाब में ऐसा है डेरों का रुतबा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp