MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Maya Govind Health Update: मशहूर फिल्म गीतकार और कवियित्री माया गोविंद की हालत नाजुक, 350 से अधिक फिल्मों के लिए लिख चुकी हैं गीत

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Film Lyricst Maya Govind Health Update:</strong> जानी-मानी कवयित्री, लेखिका और 350 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों के लिए गीत लिखने वाली गीतकार माया गोविंद (Maya Govind) की हालत बेहद नाजुक है. पिछले दो महीनों में उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और इस वक्त 80 वर्षीय माया गोविंद का इलाज उन्हीं के घर पर चल रहा है. माया गोविंद के बेटे अजय गोविंद (Ajay Govind) ने एबीपी न्यूज़ से अपनी मां माया गोविंद की नाजुक हालत की पुष्टि करते हुए बताया कि ब्रेन ब्लड क्लॉटिंग के चलते उन्हें मुम्बई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में दाखिल कराया गया था. लेकिन उनका कहना है कि अस्पताल में सही ढंग से इलाज नहीं होने और इलाज में कोताही बरते जाने के चलते अब घर पर ही उनकी मां इलाज चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गीतकार माया गोविंद की हालत नाजुक</strong></p> <p style="text-align: justify;">बेटे अजय गोविंद ने बताया कि मां को पहले 27 से 31 दिसंबर के बीच में आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उन्हें यूरीन इंफेक्शन और अन्य तरह की समस्याएं हो रहीं थीं. मगर एक बार फिर से जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें 20 जनवरी को फिर से आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में उन्हें ब्रेन ब्लड क्लॉटिंग का पता चला, मगर सही तरह से इलाज नहीं किये जाने और तबीयत के और बिगड़ जाने की वजह से हम मां को 26 जनवरी घर पर ले आएं और अब वहीं पर उनका इलाज चल रहा है. पिछले 2-3 दिनों से मां बेहोशी की हालत में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>350 से अधिक फिल्मों के लिए लिख चुकी हैं गीत</strong></p> <p style="text-align: justify;">1940 में उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ में जन्मी और 1972 में एक गीतकार (Film Lyricst) के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली माया गोविंद ने 'आरोप', जलते बदन, सावन को आने दो, बेकाबू, दमन, सौतेला, रजिया सुल्तान, टक्कर, पायल की झंकार, बाल ब्रह्मचारी, आर या पार, गर्व, मैं खिलाड़ी अनाड़ी, लाल बादशाह, बांवरी हमेशा, चाहत, ईमानदार, तोहफा मोहब्बत का, कैद, अनमोल, याराना, दलाल, गज गामिनी, गंगा की कसम, हम तुम्हारे हैं सनम जैसी 350 से भी अधिक फिल्मों के लिए गाने (Maya Govind Songs) लिखे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई किताबें हो चुकी हैं प्रकाशित</strong></p> <p style="text-align: justify;">माया गोविंद 80 के दशक से लेकर अब तक दर्जनों मशहूर सीरियलों और दर्जनों निजी एलबमों के लिए भी गाने लिख चुकीं हैं. कथक नृत्य में पारंगत माया गोविंद (Maya Govind ) की कविताओं, नज्मों, गजलों, दोहों, भजनों और गीतों की 10 से ज्यादा किताबें भी प्रकाशित हो चुकीं हैं. उन्हें अपनी तमाम उपलब्धियों के लिए ढेरों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amol Palekar Health Update: अभिनेता अमोल पालेकर की तबीयत अब पहले से बेहतर, कोरोना संक्रमण के बाद पुणे के अस्पताल में हैं भर्ती" href="https://ift.tt/fyA4pKU" target="">Amol Palekar Health Update: अभिनेता अमोल पालेकर की तबीयत अब पहले से बेहतर, कोरोना संक्रमण के बाद पुणे के अस्पताल में हैं भर्ती</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mukesh Ambani: देश के सबसे बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी ने उनके लिए काम करने वाले को तोहफे में दिया 22 मंज़िला इमारत" href="https://ift.tt/kb74VzU" target="">Mukesh Ambani: देश के सबसे बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी ने उनके लिए काम करने वाले को तोहफे में दिया 22 मंज़िला इमारत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Yaur9jM