
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने हाल ही में Poco M4 Pro 4G के कुछ फीचर्स की पुष्टि की थी, जिसमें 6.43 इंच का फुलएचडी + AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस शामिल है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और पोको लॉन्चर 2.0 ओएस है जिसमें न्यूनतम यूआई और कोई विज्ञापन नहीं है. आने वाले स्मार्टफोन के बारे में पोको ने अब पोको एम 4 प्रो के डिजाइन और अलग अलग रंग ऑप्शन का खुलासा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">POCO M4 Pro तीन सिग्नेचर कलर ऑप्शन: कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको येलो में उपलब्ध होगा. इसके अलावा Poco M4 Pro में मीडियाटेक हीलियो G96 SoC प्रोसेसर मिलने वाला है, जो 8GB तक फिजिकल LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS2.2 स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोन बूस्टर रैम के साथ आएगा और फोन में 11 जीबी तक की रैम मिलने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकती है जो 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 8GB रैम की पेशकश करेगा.</p> <p style="text-align: justify;">कैमरे की बात करें तो Poco M4 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है. जिसमें 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ-साथ 2-मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर के आने की उम्मीद है. फ्रंट कैमरा एक डिस्पले में पंच होल के साथ आएगा और यह 16 मेगापिक्सल का हो सकता है. <br />फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी हो सकती है. यह 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. यह स्मार्टफोन 8.09mm मोटा, हो सकता है और इसमें 179.5 ग्राम वजन हो सकता है. फोन IP53 रेटिंग के साथ आ सकता है. पोको M4 Pro में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href="
https://www.abplive.com/technology/record-your-class-and-meeting-on-google-meet-by-following-these-steps-2070729"><strong>गूगल मीट पर क्लास और मीटिंग को रिकॉर्ड करना है बेहद आसान, बस अपनाएं ये ट्रिक</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="कैसे पता लगाएं कि क्या आपका Google अकाउंट हैक किया गया है, ये रहा पूरा प्रोसेस" href="
https://ift.tt/hALx30c" target="">कैसे पता लगाएं कि क्या आपका Google अकाउंट हैक किया गया है, ये रहा पूरा प्रोसेस</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0Jro142
comment 0 Comments
more_vert