
<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. अब तक टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और पांचवां मुकाबला आज शाम पुणे में खेला जाएगा. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम संजू सैमसन की राजस्थान से भिड़ेगी. अब तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 15 मैच खेल गए हैं. इनमें से हैदराबाद की टीम ने 8 मैचों में बाजी मारी, वहीं राजस्थान रॉयल्स को 7 मैचों में जीत मिली. पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें हैदराबाद ने एक और राजस्थान ने एक मैच जीता. दोनों ही टीमों के कुछ विदेशी खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. चलिए इनके बारे में जान लेते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हैदराबाद और राजस्थान के ये खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे शुरुआती मैच</strong></p> <p style="text-align: justify;">सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल की मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबॉट को खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, इसकी वजह से सीन एबॉट हैदराबाद के शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे, बाकी सभी खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध हैं. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी अपने सलामी बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन की कमी खलेगी. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज बीती 23 मार्च को समाप्त हुई. इसलिए प्रोटियाज बल्लेबाज डूसन राजस्थान के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स में जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. जबकि युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. टीम में राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज और मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर जैसे बढ़िया गेंदबाज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="SRH vs RR: आईपीएल में आज हैदराबाद से भिड़ेगी राजस्थान, जानें किस टीम का पलड़ा भारी" href="
https://ift.tt/X6ygBoc" target="">SRH vs RR: आईपीएल में आज हैदराबाद से भिड़ेगी राजस्थान, जानें किस टीम का पलड़ा भारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: हैदराबाद और राजस्थान के मैच में भी टॉस बनेगा 'बॉस', जानें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/HqhSBem" target="">IPL 2022: हैदराबाद और राजस्थान के मैच में भी टॉस बनेगा 'बॉस', जानें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YUOlHWa
comment 0 Comments
more_vert