Lata Mangeshkar-PM Modi Conversation: नमस्कार मैं पीएम मोदी बोल रहा हूं...जानिए आखिर क्यों अचानक लता दीदी को फोन कर बैठे प्रधानमंत्री
<p style="text-align: justify;"><strong>Lata Mangeshkar-PM Modi Conversation: </strong>पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज मुंबई में निधन हो गया है. वह पिछले 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लता दीदी से कितना स्नेह था, ये किसी से छिपा नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब विदेश जाने से पहले पीएम मोदी ने लता जी को फोन किया था. जानिए दोनों के बीच क्या बातें हुई थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी ने 'मन की बात' में सुनाया था किस्सा</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल साल 2019 के सितंबर महीने में प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले लता मंगेशकर जी से फोन पर बातचीत की थी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लता दीदी के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सुनाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं...</strong></p> <p style="text-align: justify;">लता दीदी को फोन करके पीएम मोदी कहते हैं, ‘’लता दीदी प्रणाम, मैं <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/yCwfB3q" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> बोल रहा हूं. मैंने फोन इसलिए किया, क्योंकि इस बार आपके जन्मदिन पर मैं हवाईजहाज में ट्रेवलिंग कर रहा हूं. तो मैंने सोचा जाने से पहले मैं आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई... अग्रिम बधाई दे दूं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे. बस यही प्रार्थना और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने अमेरिका जाने से पहले आपको फोन किया है.’’</p> <p style="text-align: justify;">फोन पर लता दीदी कहती हैं, ‘’आपका फोन आएगा, यही सुनकर मैं खुश हो गई थी.’’ लता दीदी आगे कहती हैं, ‘’अपनी उम्र से तो हर कोई बड़ा होता है, लेकिन जो काम से बड़ा होता है, उसका आशीर्वाद मिलना बहुत जरूरी होता है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आप भी सुनिए पीएम मोदी और लता दीदी के बीच क्या बात हुई.</strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/g6fqaYrM3V4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Ls05A16 Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले - देश में खालीपन छोड़ गईं दीदी</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/BSg8F4s Mangeshkar Last Rites: पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे होगा लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HmIArRh
comment 0 Comments
more_vert