<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Airlines:</strong> अगर आपका भी हवाई यात्रा करने का प्लान है तो आपके लिए राहत की खबर है. कोरोना की वजह से इंडियन एयरलाइन कम संख्या में घरेलू उड़ानों का संचालन कर रहे थे, लेकिन अब सरकार ने बताया है कि अगले 2 महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या और उड़ानों की संख्या कोविड पूर्व स्तर पर पहुंच जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टैक्स कम करने का किया आग्रह</strong><br />नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अगले दो माह में घरेलू उड़ानों के हवाई यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी. उन्होंने राज्यों से जेट ईंधन (ATF) पर टैक्स कम करने का भी आग्रह किया है ताकि देश के विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया जा सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओमिक्रोन में यात्रियों की संख्या में आई कमी</strong><br />कोविड महामारी से पहले घरेलू एयरलाइंस के जरिए प्रतिदिन चार लाख लोग यात्रा करते थे. महामारी की दूसरी लहर के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी थी, लेकिन नए स्वरूप <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/Cyhkjpu" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> के आने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई. सिंधिया ने कहा कि क्षमता और किराये की सीमा इसलिए लगाई गई थी, जिससे ऐसा वातावरण बनाया जा सके जिसमें सभी खिलाड़ी टिके रह सकें और सभी को कुछ बाजार हिस्सेदारी और राजस्व प्राप्त हो सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कितनी बढ़ी यात्रियों की संख्या</strong><br />आपको बता दें एयरलाइंस को 18 अक्टूबर, 2021 से पूरी क्षमता से परिचालन की अनुमति दी गई थी. अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (आइमा) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘नवंबर, दिसंबर में हमने प्रतिदिन 3.8 से 3.9 लाख यात्रियों की संख्या को छू लिया और यह कोविड-पूर्व के स्तर के पास था, लेकिन ओमीक्रोन के बाद यात्रियों की संख्या घटकर 1.6 लाख प्रतिदिन पर आ गई. इसमें करीब 65 से 70 प्रतिशत की गिरावट आई.’’ सिंधिया ने बताया कि रविवार को यात्रियों की संख्या 3.5 लाख रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>DGCA ने जारी किया आंकड़ा</strong><br />नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने घरेलू एयरलाइंस ने 64.08 लाख यात्रियों को यात्रा कराई थी, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 17.14 प्रतिशत की गिरावट है. पिछले साल जनवरी में हवाई यात्रियों की संख्या 77.34 लाख रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="Pan Card Update: आपकी भी हो गई है शादी तो पैन कार्ड में जल्दी से कराएं ये अपडेट, वरना अटक जाएंगे सभी काम!" href="
https://ift.tt/eoScy2I" target="">Pan Card Update: आपकी भी हो गई है शादी तो पैन कार्ड में जल्दी से कराएं ये अपडेट, वरना अटक जाएंगे सभी काम!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bank Holiday March: होली, शिवरात्रि समेत मार्च में पूरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट" href="
https://ift.tt/4Nn59Sy" target="">Bank Holiday March: होली, शिवरात्रि समेत मार्च में पूरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert