
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Corona News:</strong> दिल्ली में कोरोना के 586 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इस समयवाधि में 4 लोगों की मौत हुई और 1092 लोग ठीक हो गए. नए मामले दर्ज किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3416 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल एक्टिव केस में से 2361 मरीज होम आइसोलेट हैं वहीं 469 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल18,643 बेड्स खाली हैं. </p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 42 हजार 797 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 56 लाख 69 हजार 739 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में मौजूदा पॉजिटिविटी रेट 1.37% है.</p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कुल मरीजों में से 67 कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं जबकि 423 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं 183 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. इसके अलावा 155 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 37 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. जानकारी दी गई कि कुल भर्ती मरीजों में से 302 दिल्ली और 121 दिल्ली के बाहर के हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है वैक्सीनेशन का हाल?</strong><br />दूसरी ओर टीकाकरण की बात करें तो राज्य में बीते 24 घंटे में 12 हजार 833 खुराक दी गई जिसमें से 2277 पहली और 9555 दूसरी खुराक है. वहीं 1001 मरीजों को प्रिकॉशन डोज दी गई. इसके अलावा 15-17 वर्ष के 4361 किशारों को टीकों की खुराक दी गई. बताया गया कि इस आयुवर्ग में अब तक 11 लाख 57 हजार 221 खुराक दी जा चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 3 करोड़ 53 लाख 5 हजार 393 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 1 करोड़ 71 लाख 80 हजार 682 खुराक पहली, 1 करोड़ 29 लाख 94 हजार 918 खुराक दूसरी है. वहीं अब तक 3 लाख 59 हजार 793 को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा महामारी की शुरुआत से अब तक दिल्ली में कोरोना के 18 लाख 51 हजार 906 मामले पुष्ट पाए गए जिसमें से 18 लाख 22 हजार 414 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 26 हजार 76 मरीजों की कोविड से मौत हो चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ACr0EJo को मार्च तक प्रदूषण से निपटने का मिलेगा मास्टर प्लान, काम में जुटी विशेषज्ञों की टीम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/UVqChTL Dengue Update: कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली में डेंगू से राहत, पिछले एक सप्ताह में कोई नया केस नहीं</a><br /></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/XWbGVh3
comment 0 Comments
more_vert