MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

रोहित शर्मा बोले- शेन वॉर्न का जाना क्रिकेट जगत के लिए बड़ा नुकसान, विराट ने कही ये इमोशनल बात

sports news

<p style="text-align: justify;">भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली (Mohali) में खेला जा रहा है. यहां दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक हुए शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन पर शोक व्यक्त किया है. दोनों खिलाड़ियों ने शेन वॉर्न के क्रिकेट में योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. रोहित शर्मा ने शेन वॉर्न के निधन को क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा नुकसान बताया. वहीं, विराट कोहली ने भी उन्हें याद करते हुए इमोशनल बात कही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा ने शेन वॉर्न के परिवार के लिए जताई सहानुभूति</strong><br />BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित शर्मा महान स्पिनर शेन वॉर्न के परिवार को सहानुभूति देते हुए कहते हैं, 'शेन वॉर्न के निधन की खबर सुनना बड़ा दुखद रहा. क्रिकेट जगत के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. हम सभी क्रिकेट की दुनिया में उनके योगदान को जानते हैं. उन्होंने युवाओं की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरणा दी है. मैं अब बस उनके परिवार और तीन बच्चों के लिए सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं. उनका जाना वाकई बहुत दुखद रहा.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">"Absolutely devastated to hear the news of Shane Warne passing away. It's a huge huge loss in our cricketing world. Condolences to his family. His three children and the loved ones." <br /><br />Captain <a href="https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImRo45</a> pays tribute to Shane Warne. <a href="https://t.co/LrRR7kJeU5">pic.twitter.com/LrRR7kJeU5</a></p> &mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1499957284717268993?ref_src=twsrc%5Etfw">March 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विराट कोहली ने क्या कहा</strong><br />शेन वार्न के अचानक हुए निधन पर विराट कोहली थोड़े इमोशनल दिखाई दिए. उन्होंने कहा, 'कल रात शेन वार्न के निधन की खबर मिली. जिंदगी बड़ी ही अप्रत्याशित होती है. हमें उन पलों के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए जो हमें जीने के लिए मिलते हैं. 52 साल की उम्र में गुजरना बिल्कुल ही अप्रत्याशित है. मैं इस बात का शुक्रगुजार हूं कि मैं उन्हें जानता हूं. मेरे लिए वह क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहेंगे. मेरी सहानुभूति उनके परिवार, बच्चे और चाहने वालों के साथ है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">"Life is fickle and unpredictable. I stand here in disbelief and shock."<a href="https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> pays his tributes to Shane Warne. <a href="https://t.co/jwN1qYRDxj">pic.twitter.com/jwN1qYRDxj</a></p> &mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1499960950778040321?ref_src=twsrc%5Etfw">March 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे वॉर्न</strong><br />शेन वॉर्न थाईलैंड में अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. यहां उन्हें एक विला के कमरे में अचेत अवस्था में पाया गया. अब तक जो जानकारियां उपलब्ध हैं, उनके मुताबिक, शेन वॉर्न का निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ. 52 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="आज तक भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है श्रीलंकाई टीम, ऐसा है ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड " href="https://ift.tt/94Wy1Gu" target="">आज तक भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है श्रीलंकाई टीम, ऐसा है ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यूक्रेन पर हमला कर खेलों में अलग-थलग पड़ा रूस, अब वर्ल्ड एथलेटिक्स ने लगाया बैन " href="https://ift.tt/rFSfPs9" target="">यूक्रेन पर हमला कर खेलों में अलग-थलग पड़ा रूस, अब वर्ल्ड एथलेटिक्स ने लगाया बैन </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z