
<p style="text-align: justify;">इंसान रहे ना रहे, लेकिन उसकी यादों के तौर पर उनकी छवि और उनसे जुड़ी बातें जहन में रह जाती हैं. यही बाद में हमें बीते पलों की याद दिलाती रहती हैं. ठीक उसी तरह जैसे आज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) को लोग याद कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">24 फरवरी 2018 यही वो तारीख थी, जब बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में आज श्रीदेवी की चौथी डेथ एनिवर्सरी (Sridevi Death Anniversary) है. श्रीदेवी अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी अदाकारी के जरिये अभी वो उनके चाहने वालों के दिलों में बसती हैं. यही वजह है कि आज उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर लोग उनकी फिल्में और बातों को याद कर रहे हैं. इस बीच आलिया भट्ट, जो इन दिनों अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का जोर शोर से प्रमोशन कर रही हैं, उन्होंने भी श्रीदेवी को याद करते हुए एक पुराना किस्सा साझा किया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने श्रीदेवी की ओर से उनके लिए कही बातों को याद किया है.</p> <p style="text-align: justify;">अभिनेत्री ने दिवंगत अदाकारा को याद करते हुए कहा, 'मैं श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन बचपन से रही हूं और आज भी हूं और उनसे जुड़ी हुई मेरी कुछ यादें है जो मैं कभी नहीं भूल सकती'. आलिया भट्ट ने आगे कहा, 'मेरी एक फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी और श्री देवी जी मुझसे यशराज में मिली तो उन्होंने मुझे गले लगाकर कहा कि आलिया तुम एक्टिंग का इंस्टीट्यूशन हो'. आलिया अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है, 'श्रीदेवी जी का यह कॉम्प्लिमेंट मैं कभी नही भूल सकती. आज भी इस बात को याद करते हुए मेरे रोंगटे खड़े हो रहे है. वह मेरी आइडियल थी और हमेशा रहेंगी.' बताते चलें कि श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. उनकी आखिरी फिल्म मॉम थी, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रिय पुरुस्कार से नवाजा गया था.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/akshay-kumar-bachchan-pandey-new-song-maar-khayegaa-released-today-2068907">डेविल सा लुक और डांस में एक्शन, बच्चन पांडे बन अक्षय कुमार ने मचाया भौकाल, बोले – ‘मार खाएगा</a></strong>’</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/south-superstar-mahesh-babu-has-a-luxury-car-collection-details-here-2068896">साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पास है शानदार कार कलेक्शन, इन लग्जरी गाड़ियों की कीमत है 18 करोड़ से भी ऊपर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/W09gpD8
comment 0 Comments
more_vert