
<p style="text-align: justify;"><strong>Mahua Moitra Kaali Poster Controversy:</strong> फिल्ममेकर लीना मणिकेलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर (Kaali Poster) पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के काली पोस्टर विवाद पर दिए गए बयान के बाद इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग महुआ मोइत्रा के खिलाफ खड़े है तो अन्य उनके समर्थन में हैं. जिसमें मशहूर फिल्म एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) का नाम भी शामिल है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महुआ मोइत्रा के सपोर्ट में आए प्रकाश राज</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इस बीच साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और राजनेता प्रकाश राज ने महुआ मोइत्रा के समर्थन में खुलकर बातचीत की है. एक्टर प्रकाश राज ने अपने ऑफशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि रॉकस्टार महुआ मोइत्रा. मेरा समर्थन आपके साथ है. ऐसे में जो भी लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बकवास से पक गए हैं. वो आकर हमारे साथ जुड़ सकते हैं. मैं सिर्फ सवाल पूछ रहा हूं. प्रकाश राज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">ROCKSTAR <a href="
https://twitter.com/MahuaMoitra?ref_src=twsrc%5Etfw">@MahuaMoitra</a> .. I STAND by you. .. Those who have had enough of this <a href="
https://twitter.com/hashtag/bjp?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#bjp</a> s nonsense Join us <a href="
https://twitter.com/hashtag/justasking?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#justasking</a> <a href="
https://ift.tt/aURMVX5> — Prakash Raj (@prakashraaj) <a href="
https://twitter.com/prakashraaj/status/1544722281062350848?ref_src=twsrc%5Etfw">July 6, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सामने आए लोगों के रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के एक समर्थन में प्रकाश राज के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का जनाक्रोश भड़क गया है. जिसके तहत लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं. जिसके माध्यम से एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि प्रकाश जी (Prakash Raj) दो तरह के खेल मत खेलिए एक तरफ आप नूपुर शर्मा के बयान की निंदा करते हैं और दूसरी ओर महुआ मोइत्रा को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा है कि महुआ मोइत्रा ने अपने धर्म ही धर्म के खिलाफ मुंह खोला है, जोकि सोचने वाले बात है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: बारिश के मौसम में शहनाज गिल को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गाने से जाहिर की दिल की बात" href="
https://ift.tt/uDsFhja" target="">Watch: बारिश के मौसम में शहनाज गिल को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गाने से जाहिर की दिल की बात</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया'" href="
https://ift.tt/QjfkeSz" target="">Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/V2vhMrz
comment 0 Comments
more_vert