<p><strong>Pureit RO On Amazon</strong> : हेल्दी रहने के लिये कॉपर वाला पानी पीना चाहते हैं तो एमेजॉन से Pureit Copper RO खरीदना ना भूलें. ये RO पानी को कॉपर फिल्टर करने के साथ उसमें मिनरल भी बनाये रखते हैं. फिलहाल एमेजॉन ने Pureit RO पर डील निकाल रखी है जिसमें बेस्ट सेलिंग और न्यू लॉन्च वाटर प्यूरिफायर 10 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे हैं.</p> <p><a href="
https://ift.tt/wFmD56J Amazon Deals and Offers here</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/i8dPEye" /></p> <p><strong>1-HUL Pureit Advanced RO + MF 6 Stage, 7 Litre Storage,Wall mounted/Counter top Water Purifier, Black, FreeSize (WCRO500) </strong></p> <ul> <li>इस RO की कीमत है 10 हजार रुपये लेकिन ऑफर में 22% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे सिर्फ 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस RO पर 200 रुपये का कैशबैक है और आप चाहें तो सिर्फ 367 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं</li> <li>ये 7 लीटर का वाटर प्यूरिफायर है जिसमें 6 स्टेज पर पानी साफ होता है. इसे वॉल पर टांग सकते हैं या काउंटर पर भी रख सकते हैं. ये RO 2 हजार TDS वाले पानी को भी क्लीन कर सकता है</li> <li>इस RO में पावर सेविंग मोड है और इसमें ऑटो कट फीचर है जिससे टैंक फुल होने पर अपने आप बंद हो जाता है. फिल्टर चेंज करने के लिये भी इसमें इंडिकेटर दिया है</li> </ul> <p><a title="Amazon Deal On HUL Pureit Advanced RO + MF 6 Stage, 7 Litre Storage,Wall mounted/Counter top Water Purifier, Black, FreeSize (WCRO500)" href="
https://amzn.to/3AF4PHQ" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On HUL Pureit Advanced RO + MF 6 Stage, 7 Litre Storage,Wall mounted/Counter top Water Purifier, Black, FreeSize (WCRO500)</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/mkJ8Zl7" /></p> <p><strong>2-HUL Pureit Copper UV Countertop/Wall-mount Water Purifier (White) with Copper enrich technology </strong></p> <ul> <li>10 हजार रुपये की रेंज में कॉपर वाला वाटर प्यूरिफायर खरीदना है तो इस RO की कीमत है 14,499 रुपये लेकिन डील में 23% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 11,199 रुपये में खरीद सकते हैं.</li> <li>इसकी कैपेसिटी 8 लीटर है. इसमें 7 स्टेज वाटर प्यूरिफाई होता है साथ ही इसमें Copper Charge Technology लगी है. कॉपर टेक्नॉलोजी में पानी कॉपर फिल्टर के माध्यम से फिल्टर होकर आता है जो सेहत के लिये अच्छा है. साथ ही इसमें intelligent Copper क्लीनिंग टेक्नॉलॉजी भी है जिससे ये कॉपर फिल्टर अपने आप क्लीन होते रहते हैं.</li> <li>इसमें आपको डुअल वाटर डिस्पेंसर लगा है जिसमें दो पानी के डिस्पेंसर हैं. एक डिस्पेंसर में कॉपर फिल्टर वाला पानी और दूसरे में नॉर्मल वाटर आता है. इसमें स्मार्टसेंस सिस्टम है जिससे फिल्टर चेंज होने के 15 दिन पहले से इंडिकेटर आ जाता है. साथ ही हर तरह के वाटर को ट्रीट कर देता है.</li> </ul> <p><a title="Amazon Deal On HUL Pureit Copper UV Countertop/Wall-mount Water Purifier (White) with Copper enrich technology" href="
https://amzn.to/3ND6W2n" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On HUL Pureit Copper UV Countertop/Wall-mount Water Purifier (White) with Copper enrich technology</a></p> <p><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/QTNUBnI
comment 0 Comments
more_vert