
<p style="text-align: justify;">रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन (IJF) के मानद अध्यक्ष (Honorary President) का दर्जा छीन लिया गया है. उन्हें इस उपाधि से सस्पेंड कर दिया गया है. फेडरेशन ने रविवार को यह एलान किया. IJF ने बयान जारी किया, 'यूक्रेन संकट को देखते हुए इंटरनेशनल जूडो फेडरशन व्लादिमीर पुतिन को मानद अध्यक्ष और एंबेसडर के पद से सस्पेंड करता है.' </p> <p style="text-align: justify;">69 साल के पुतिन जूटो में ब्लैकबेल्ट हैं. वे नियमित तौर पर जूडो का अभ्यास करते हैं. वह जूडो पर लिखी गई एक किताब 'जूडोः इतिहास, सिद्धांत और अभ्यास' के सह लेखक भी हैं. जूडो के लिए रूसी राष्ट्रपति की इतना लगाव देखते हुए IJF ने उन्हें मानद अध्यक्ष उपाधी दे रखी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खेलों में साइडलाइन हो रहा रूस</strong><br />यूक्रेन पर जबरदस्ती युद्ध थोपने के कारण रूस को एक के बाद एक कई खेलों में साइडलाइन किया जा रहा है. पोलैंड और स्वीडन ने रूस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्लेऑफ मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया है. चेकगणराज्य की फुटबॉल टीम ने भी फीफा से रूस के बाहर मैच कराने जाने की मांग की है. इसके अलावा फॉर्मूला वन रशियन ग्रां प्री और वर्ल्ड कप स्की इवेंट जैसे बड़े आयोजन भी अब रूस में नहीं होंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी सभी स्पोर्ट्स फेडरेशन से रूस या बेलारूस में आयोजित होने वाले सभी टूर्नामेंट को रद्द करने और किसी अन्य जगह पर इन्हें आयोजित करने की बात कही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please' " href="
https://ift.tt/s52QFy8" target="">Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please' </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड " href="
https://ift.tt/ko7wDrA" target="">खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0Jro142
comment 0 Comments
more_vert