
<p style="text-align: justify;"><strong>Pushpa 2 and Salaar Box Office Clash:</strong> साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभाष (Prabhas) और 'पुष्पा' (Pushpa) एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. 'पुष्पा' की अपार सफलता के बाद अब फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. वहीं 'बाहुबली' फेम प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी फिल्म सालार (Salaar) को लेकर काफी व्यस्त हैं. प्रशांत नील (Prashanth Neel) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का भी दर्शकों को इंतजार है. प्रशांत अभी अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) के लिए जमकर वाहवाही बटोर चुके हैं. ऐसे में उनकी फिल्म 'सालार' भी धांसू होगी ऐसा दर्शकों ने अनुमान लगा लिया है. खैर खबर ये आ रही हैं कि 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) और 'सालार' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत होने जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'पुष्पा 2' और 'सालार' की बॉक्स ऑफिस भिड़ंत:</strong></p> <p style="text-align: justify;">खबरें आ रही हैं कि 'आरआरआर' (RRR) और 'केजीएफ 2' (KGF2) की भारी सफलता को देखते हुए निर्देशक सुकुमार फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) में भारी बदलाव करने की तैयारी में जुट गए हैं. फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर दोबारा काम शुरू हो रहा है. भारी एक्शन सीन्स आपको 'पुष्पा 2' में देखने को मिलेंगे. फिल्म में कुछ बॉलीवुड स्टार्स की भी एंट्री हो सकती है ऐसी भी खबरें आ रही हैं. इन्हीं सब तैयारी में अपनी मेकर्स लगे हैं और यही वजह है की अभी तक 'पुष्पा 2' की शूटिंग भी शुरू नहीं हो पाई है. मेकर्स 'पुष्पा 2' को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जल्द शुरू होगी पुष्पा 2 की शूटिंग:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'पुष्पा 2' की शूटिंग दिसंबर 2022 में शुरू होने वाली थी लेकिन अब चर्चा है कि इस फिल्म की शूटिंग अब जुलाई में शुरू होगी. पूरा ये साल शूटिंग और इसके पोस्ट प्रोडक्शन में चला जाएगा. तो ऐसे में फिल्म की रिलीज अगले साल 2023 की गर्मियों होगी ऐसा माना जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">प्रशांत नील (Prashanth Neel) की फिल्म 'सालार' (Salaar) भी अगले साल 2023 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी ऐसी खबरें आ रही हैं. 'सालार' में प्रभास (Prabhas) के साथ श्रुति हासन (Shruti Haasan) की जोड़ी देखने को मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="वाइज़ैग में Major के प्रमोशन के दौरान जबरदस्त भीड़, अदिवि-सई ने इस ख़ास अंदाज में किया फिल्म को प्रमोट" href="
https://ift.tt/zC95m3Z" target="">वाइज़ैग में Major के प्रमोशन के दौरान जबरदस्त भीड़, अदिवि-सई ने इस ख़ास अंदाज में किया फिल्म को प्रमोट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sidhu Moosewala Last Rites LIVE UPDATES : आखिरी बार सिद्धू को टकटकी लगाए देखते रहे माता-पिता, रो रोकर हुआ बुरा हाल" href="
https://ift.tt/FqEnYrR" target="">Sidhu Moosewala Last Rites LIVE UPDATES : आखिरी बार सिद्धू को टकटकी लगाए देखते रहे माता-पिता, रो रोकर हुआ बुरा हाल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert