
<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan:</strong> बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं और इतने लंबे समय के बाद भी उन्होंने खुद को आज तक दर्शकों के बीत प्रासंगिक बनाया हुआ है. अपने इस फिल्मी करियर में उन्होंने लगभग हर जॉनर की फिल्म में काम किया है. लेकिन उन्होंने खुद को कैसे इतना वैलिडेट रखा इस पर उनका कहना है कि ये सब उन्हें उनकी मां से मिला है. </p> <p style="text-align: justify;">सैफ अली खान के हाथ में अभी भी 'विक्रम वेधा' और 'आदिपुरुष' जैसे बड़े प्रोजेक्ट हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है यह दृष्टिकोण का एक समकालीन तरीका होगा. मैं विशेष रूप से अतीत से नहीं जुड़ा हूं या कई चीजों के बारे में सोचने और महसूस करने के तरीके के बारे में कठोर नहीं हूं. शायद यह मेरे आसपास के लोग भी हैं - मेरा परिवार और दोस्त."</p> <p style="text-align: justify;">वहीं जब उनसे पूछा गया कि 51 साल की उम्र में भी वो इतना फिट कैसे रहते हैं तो इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा, "मेरे पास मेरी मां (अनुभवी अभिनेता शर्मिला टैगोर)के युवा जीन हैं, इसलिए यह उस और जीवन पर एक स्वस्थ दृष्टिकोण के बीच एक क्रॉस है. यह सोच से शुरू होता है और फिर आप भाग्यशाली हैं कि लोग आपको प्रासंगिक मानते हैं.”</p> <p style="text-align: justify;">सैफ ने कहा, "यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में मैंने सोचा है - शायद यह भी मदद करता है - बस इसे करने के बजाय इसे करने के लिए. मैं जो करता हूं उसे बहुत उत्साह और नएपन के साथ करता हूं. मैं नौकरी करने के लिए उत्साहित हूं और मुझे इसे करना अच्छा लगता है. और मैं कल के बारे में पहले से कहीं अधिक उत्साहित हूं मुझे लगता है कि ये मदद करता है. कहीं न कहीं, आप जो कर रहे हैं, उसके लिए आपको उत्साहित होना होगा.”</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, उनका कहना है कि उनके करियर के बारे में कुछ भी योजनाबद्ध नहीं था. उन्होंने 1993 में 'आशिक आवारा' के साथ एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में अपनी शुरुआत की. इन तीन दशकों के दौरान, 'चाहे वह दिल चाहता है' (2001), 'ओमकारा' (2006), 'कॉकटेल' (2012) हो या 'तन्हाजी- द अनसंग वॉरियर' (2020), खान हमेशा कामयाब रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/C1lESiq Kumar in Banaras: पूजा करने के बाद गंगा में लगाई अक्षय कुमार ने डुबकी, वीडियो हो रही वायरल</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert