'नोएडा और बिजनौर क्यों नहीं जाते विरोधी', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खोला राज
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के सियासी दंगल में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/2YGmdLh" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने प्रयागराज की धरती से विरोधियाों पर जमकर वार किए. इस दौरान पीएम मोदी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्हें घोर अंधविश्वासी तक कह दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि विरोधी नोएडा और बिजनौर क्यों नहीं जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज जो घोर परिवारवादी आपके पास आकर वोट मांग रहे हैं, वो लोग सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते. </p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि ये अफवाहवादी हैं, पलायनवादी हैं. ये घोर अंधविश्वासी हैं. कुर्सी ना चली जाए, इसके लिए ये लोग नोएडा और बिजनौर नहीं जाते. बिजनौर और नोएडा से जो टैक्स आता है उसमें तो मलाई मारने को ये तैयार हैं, लेकिन वहां के लोगों को मिलकर जाना, उनके सुख दुख पूछने में अंधविश्वास आड़े आ जाये, क्या ऐसे लोग उत्तर प्रदेश का भला कर सकते हैं, आधुनिक उत्तर प्रदेश बना सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि नौकरी के नाम पर पिछली सरकारों के आयोग में बैठे लोग किस योग्यता को जरूरी मानते थे? इनके लिए योग्यता की अहमियत नहीं, बल्कि सिफारिश, जातिवाद और नोटों के बंडल ही सब कुछ थे. ये लोग नौकरी के नाम पर फिर उत्तर प्रदेश के युवाओं को धोखा दे रहे हैं. सच्चाई ये है कि इन लोगों ने अपने 10 साल के शासन में सिर्फ 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी. वो भी भाई-भतीजावाद, जातिवाद, पैसों के बंडल के आधार पर. जबकि योगी जी की सरकार ने 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी.</p> <p style="text-align: justify;">पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा का दौरा करना अतीत में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच ‘‘अशुभ’’ माना जाता था, जो मानते थे कि इस क्षेत्र का दौरा करना एक मुख्यमंत्री के लिए अपशगुन है. मायावती ने गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया और उनकी पार्टी 2012 में चुनाव हार गई, जबकि यादव ने 2012 से 2017 तक मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जिले का कोई दौरा नहीं किया था. हालांकि बाद में 2017 में एक मजबूत जनादेश के साथ मुख्यमंत्री बने योगी ने नोएडा का दौरा किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेें- <a title="मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-चुनाव जीतने के लिये आतंकवाद और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण" href="https://ift.tt/4XG8AeB" target="">मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-चुनाव जीतने के लिये आतंकवाद और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Ukraine Crisis: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ दिया सैन्य कार्रवाई का आदेश, कहा- हथियार डाले यूक्रेन की सेना" href="https://ift.tt/B4IrGit" target="">Ukraine Crisis: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ दिया सैन्य कार्रवाई का आदेश, कहा- हथियार डाले यूक्रेन की सेना</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/W09gpD8
comment 0 Comments
more_vert