UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 8 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, लखनऊ की दो सीटों पर इन्हें मिला टिकट
<p style="text-align: justify;"><strong>Samajwadi Party Candidate List:</strong> उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की गई है. जिसमें कुल 8 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. साथ ही खास बात ये है कि इसमें लखनऊ की 9 सीटों में दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. पूर्व सांसद सुशीला सरोज को मलिहाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मोहनलालगंज सीट से अम्ब्रीश पुष्कर को टिकट दिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पिछले कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था कि लखनऊ की सीटों पर कब कौन सी पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान करती है. जिसमें सबसे पहले अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अब तक कुल 403 सीटों में से 262 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - हेलिकॉप्टर से उड़ान भड़ने के बाद Akhilesh Yadav बोले- समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा!" href="https://ift.tt/3KQW0gL" target="">ये भी पढ़ें - हेलिकॉप्टर से उड़ान भड़ने के बाद Akhilesh Yadav बोले- समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सपा की लिस्ट में इन उम्मीदवारों का नाम</strong><br />बाकी के उम्मीदवारों की अगर बात करें तो कासगंज के पटियाली से नादिरा सुल्तान, बदायूं विधानसभा सीट से रईस अहमद, सीतापुर की सिधौली सीट से हरगोविंद भार्गव, कानपुर देहात की सिकंदरा सीट से प्रभाकर पांडेय, कानपुर नगर की कानपुर कैंट सीट से मो. हसन रूमी और बांदा विधानसभा सीट से मंजुला सिंह को टिकट दिया गया है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="und"><a href="https://t.co/Jhk0evsS2b">pic.twitter.com/Jhk0evsS2b</a></p> — Samajwadi Party (@samajwadiparty) <a href="https://twitter.com/samajwadiparty/status/1486997647450058760?ref_src=twsrc%5Etfw">January 28, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार को जोरदार झटका, SC ने बीजेपी के 12 विधायकों के निलंबन को बताया असंवैधानिक" href="https://ift.tt/3u8ucP1" target="">ये भी पढ़ें - Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार को जोरदार झटका, SC ने बीजेपी के 12 विधायकों के निलंबन को बताया असंवैधानिक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert