Ukraine के विदेश मंत्री का Russian Army पर बड़ा आरोप, कहा- महिलाओं का रेप कर रहे जवान, अंतरराष्ट्रीय कानूनों का हो रहा उल्लंघन
<p style="text-align: justify;">यूक्रेन पर रूस का हमला आज लगातार 10वें दिन भी जारी है. इन बीते 10 दिनों में राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों को रूस की सेना ने निशाना बनाया है. इसी बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस की सेना पर यूक्रेनी महिलाओं का रेप करने का आरोप लगाया है. </p> <p style="text-align: justify;">एक वीडियो लिंक के माध्यम से चैथम हाउस फॉरेन अफेयर्स थिंक-टैंक से बात करते हुये दिमित्रो ने कहा कि जब आपके शहर पर बम गिर रहे हों जब सैनिक कब्जे वाले शहरों में महिलाओं के साथ रेप कर रहे हों और दुर्भाग्य से हमारे पास रूसी सैनिकों के महिलाओं के साथ रेप करने के कई मामले हैं तो निश्चित रूप से ऐसी जगह पर अंतरराष्ट्रीय कानून की प्रभावशीलता के बारे में बात करना मुश्किल है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महिलाओं से रेप का नहीं पेश किया कोई सुबूत</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि दिमित्रो ने इस आरोप का कोई सुबूत पेश नहीं किया है. दिमित्रो ने आगे कहा कि लेकिन वर्तमान हमारे पास एकमात्र ऐसी चीज यह है कि आखिरकार इस युद्ध और इसके कारण हुई घटनाओं के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लेकर आया जायेगा और इससे प्रभावित लोगों को न्याय दिया जायेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रूस का दावा पोलैंड छोड़कर भीगे वोलोडिमिर जेलेंस्की </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं यूक्रेन ने रूस के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं. यूक्रेन की संसद ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की भागे नहीं हैं वो राजधानी कीव में ही हैं. यूक्रेन बार-बार यह दावा कर रहा है कि रूस जेलेंस्की की जान लेने की कोशिश कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास के पास एक रॉकेट का टुकड़ा भी मिला है. इस पर तंज कसते हुए जेलेंस्की ने कहा कि निशाना चूक गया. इससे पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, जेलेंस्की को तीन बार मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन वो हर बार किसी तरह बच गए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रूस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का किया एलान, जानें कैसे मिलेगी भारतीयों को निकालने में मदद" href="https://ift.tt/ExoqPhS" target="">रूस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का किया एलान, जानें कैसे मिलेगी भारतीयों को निकालने में मदद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine Russia War: युद्ध के बीच आज अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, समर्थन में आए देशों से कर सकते हैं ये अपील" href="https://ift.tt/fuPXi8t" target="">Ukraine Russia War: युद्ध के बीच आज अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, समर्थन में आए देशों से कर सकते हैं ये अपील</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z
comment 0 Comments
more_vert