
<p style="text-align: justify;"><strong>Shweta Tiwari Web Series Conflict:</strong> भोपाल (Bhopal) में अपनी आनेवाली एक वेब सीरीज (Web Series) से प्रमोशन के दौरान 'ब्रा' (BRA) वाले बयान को लेकर अब श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ (ABP News) को दिए एक बयान में इस पूरे मसले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">श्वेता तिवारी ने एक बयान के जरिए कहा, ''मेरे ध्यान में यह बात आई है कि मेरे सहयोगी से जुड़े मेरे एक बयान का हवाला देते हुए उसे संदर्भहीन तरीके से पेश किया गया है और उसका गलत अर्थ निकाला गया है. अगर इसे एक निश्चित संदर्भ में देंखें तो समझ में आएगा कि मैंने 'भगवान' शब्द का इस्तेमाल सौरभ राज जैन द्वारा निभाए गए भगवान के एक लोकप्रिय किरदार के तौर पर किया था. लोग अक्सर किसी एक्टर का नाम उसके किरदार से जोड़कर देखते हैं और ऐसे में मैंने मीडिया से बातचीत के दौरान उसी उदाहरण का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात कही थी.''</p> <p style="text-align: justify;">श्वेता तिवारी ने आगे कहा, ''मगर यह बेहद दुखद है कि मेरे बयान का गलत इस्तेमाल किया गया. मैं खुद ही भगवान में गहरी आस्था रखती हूं और एक भक्त होने के नाते ऐसा संभव ही नहीं है कि मैं किसी भी तरह से जानबूझकर या फिर अनजाने में भी ऐसी कोई हरकत करूंगी, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों.''</p> <p style="text-align: justify;">श्वेता तिवारी ने अपने बयान के जरिए कहा, ''मेरा यकीन कीजिए, ना ही मेरे शब्दों से और ना ही मेरे एक्शन से, किसी की भी भावनाएं आहत करने का मेरा कोई मकसद नहीं था. मगर फिर भी अनजाने में लोगों को आहत करने के लिए मैं पूरी विनम्रता के साथ माफी मांगती हूं.'' उल्लेखनीय है कि वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता तिवारी ने भगवान को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद हुए विवाद के चलते उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Janhvi Kapoor South Debut: बॉलीवुड की 'धड़क गर्ल' करने जा रही हैं साउथ में डेब्यू ! Jr NTR होंगे फिल्म में हीरो" href="
https://ift.tt/3AELJzD" target=""><strong>Janhvi Kapoor South Debut: बॉलीवुड की 'धड़क गर्ल' करने जा रही हैं साउथ में डेब्यू ! Jr NTR होंगे फिल्म में हीरो</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: Urfi Javed ने Tube dress- Tight Ponytail में किया Under Construction जैसी जगह पर Ramp Walk, फैंस की रुकी सांसें" href="
https://ift.tt/35xTPPh" target=""><strong>Watch: Urfi Javed ने Tube dress- Tight Ponytail में किया Under Construction जैसी जगह पर Ramp Walk, फैंस की रुकी सांसें</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert