New Chief Election Commissioner: राजीव कुमार होंगे भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 15 मई से संभालेंगे पदभार
<p style="text-align: justify;"><strong>Election Commission Of India:</strong> मशहूर अर्थशास्त्री राजीव कुमार अब भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. राजीव कुमार 15 मई से अपना कार्यभार संभालेंगे. इस बात की जानकारी कानून और विधि मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक पत्र से मिली है. आपको बता दें कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का कार्यभार 14 मई को समाप्त हो रहा है. इसके बाद राजीव कुमार 15 मई से अपना पदभार संभालेंगे. कानून मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया जा रहा है और वो 15 मई से अपना कार्यभार संभालेंगे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Rajiv Kumar will be the new Chief Election Commissioner<a href="https://twitter.com/ECISVEEP?ref_src=twsrc%5Etfw">@ECISVEEP</a> <a href="https://t.co/3zWYTUkGAK">pic.twitter.com/3zWYTUkGAK</a></p> — Bar & Bench (@barandbench) <a href="https://twitter.com/barandbench/status/1524654005179224065?ref_src=twsrc%5Etfw">May 12, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीति आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं राजीव कुमार</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि हाल ही में राजीव कुमार ने नीति आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया था तब उनके इस्तीफा देने की वजह साफ नहीं हो पाई थी. नीति आयोग देश के लिए योजनाएं बनाने का काम करता है. इस आयोग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री स्वंय करते हैं. राजीव कुमार कई सालों से नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. पता हो कि राजीव कुमार नीति आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष थे. नीति आयोग के उपाध्यक्ष बनन् से पहले राजीव कुमार फिक्की के महासचिव भी रहे थे. यही नहीं साल 1992 से 1995 तक राजीव कुमार वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहार भी रह चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने दिया इस्तीफा, सुमन बेरी संभालेंगे पदभार" href="https://ift.tt/gBSsfL8" target="">नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने दिया इस्तीफा, सुमन बेरी संभालेंगे पदभार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा- किसी भी राज्य ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग नहीं की" href="https://ift.tt/YiQ1ake" target="">बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा- किसी भी राज्य ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग नहीं की</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/E3uNGOf
comment 0 Comments
more_vert