
<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के मामलों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि वैक्सीनेशन को लेकर अभी भी लोगों में इतना उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है जितना होना चाहिए. हालांकि अब 1 दिन में 45 हजार से ज्यादा लोग के कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. पहले यह आंकड़ा 20 हजार प्रतिदिन के आसपास था. प्रदेश में 11 करोड़ 81 लाख 72 हजार 319 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस जिले में कितने लोगों ने लगवाया टीका</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश के मुरैना में 1 दिन में 10 कोरोना मरीज निकले, लेकिन वहां पर बुधवार को केवल 410 लोगों ने ही टिका लगवाया. अगर पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो आगर में 44, अलीराजपुर में 1918, अनूपपुर में 807, अशोकनगर में 335, बालाघाट में 471, बड़वानी में 446, बैतूल में 46, भिंड में 3379, भोपाल में 1020, बुरहानपुर में 442, छतरपुर में 766, छिंदवाड़ा में 1035, दमोह में 408, दतिया में 160, देवास में 727, धार में 799, डिंडोरी में 1215, गुना में 856, ग्वालियर में 570, हरदा में 72, होशंगाबाद में 706, इंदौर में 1761, जबलपुर में 990, झाबुआ में 329, कटनी में 71, खंडवा में 450, खरगोन में 272, मंडला में 140, मंदसौर में 427, मुरैना में 410, नरसिंहपुर में 93, नीमच में 59, पन्ना में 2229, रायसेन में 501, राजगढ़ में 1383, रीवा में 1158, सागर में 1287, सतना में 438, सीहोर में 320, सिवनी मालवा में 1340, शहडोल में 2600, शाजापुर में 1062, श्योपुर में 883, शिवपुरी में 2520, सीधी में 4875, सिंगरौली में 272, टीकमगढ़ में 735, उज्जैन में 716, उमरिया में 1021 और विदिशा में 239 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अबतक कितने लोगों ने लगवाया है टीका</strong></p> <p style="text-align: justify;">यदि मध्य प्रदेश बुधवार को लगे कुल टीकों की बात करें तो कुल 46 हजार 178 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की संख्या 11 करोड़ 81 लाख 72 हजार 319 हो गई है. हालांकि चौथी लहर की आशंका को देखते हुए यह आंकड़ा भी संतोषप्रद नहीं है. अभी भी लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="MP Police Constable Recruitment: दो कैंडिडेटों की मौत के बाद पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फिजिकल टेस्ट टला, अब इस तारीख के बाद होगा" href="
https://ift.tt/7OI4oxh" target=""><strong>MP Police Constable Recruitment: दो कैंडिडेटों की मौत के बाद पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फिजिकल टेस्ट टला, अब इस तारीख के बाद होगा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="MP Covid Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमण के 45 मामले, इस जिले में मिले सबसे अधिक मरीज" href="
https://ift.tt/0HGfCQc" target="">MP Covid Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमण के 45 मामले, इस जिले में मिले सबसे अधिक मरीज</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/E3uNGOf
comment 0 Comments
more_vert