
<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan and Rekha Superhit Scene:</strong> अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) भले ही एक अरसे से साथ फिल्मों में दिखाई नहीं दिए हों लेकिन आज भी इनके बारे में खूब बातें होती हैं. अमिताभ और रेखा (Amitabh and Rekha) का नाम अलग होते हुए भी जुड़ा सा नजर आता है. इनके बारे में ना जाने कितने किस्से हैं जो सुर्खियों में बने रहते हैं. एक ऐसा ही किस्सा है वो जब रेखा को 1500 रुपये का हार पसंद आ गया था लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) चाहकर भी वो हार नहीं खरीद पाए. इससे पहले आप कुछ और सोचें तो आपको बता दे कि ये कोई असली किस्सा नहीं है बल्कि अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) की सुपरहिट फिल्म का सुपरहिट सीन है. </p> <p style="text-align: justify;">1976 में अमिताभ और रेखा ने पहली बार दो अनजाने (Do Anjaane) में साथ काम किया. ये फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को फिल्म और इनकी जोड़ी दोनों ही पसंद आई थी. यूं तो फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं जो काफी शानदार हैं और उन्हीं में से एक सीन ये भी था जिसमें रेखा अमिताभ से एक हार की चाहत रखती हैं, जब अमिताभ उस हार की कीमत पता करने गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी. दरअसल, अमिताभ इस फिल्म में एक मिडल क्लास इंसान की भूमिका में थे. ये हार 1500 रुपए का था. वहीं जब अमिताभ इस हार को नहीं खरीद सके तो रेखा का चेहरा उतर गया था. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/5jePeqjQBcg" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><br />अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) दोनों पहली बार इसी फिल्म में नजर आए थे और इसके बाद दोनों ने 8 और फिल्म साथ की. धीरे धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और इनके प्यार के किस्से चारों तरफ फैलने लगे. लेकिन 1981 में आई सिलसिला इनकी आखिरी फिल्म थी. इसके बाद ये जोड़ी कभी साथ नहीं दिखी. पिछले कई दशकों से फैंस रेखा और अमिताभ की जोड़ी को साथ देखना चाहते हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट में ये साथ स्क्रीन शेयर करते नहीं दिखे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="Naseeruddin Shah On His father : 'मुझे ताउम्र अफसोस रहेगा कि मैं और वालिद साहब अपने रिश्ते सुधार नहीं पाए'" href="
https://ift.tt/3HfTONC" target="">Naseeruddin Shah On His father : 'मुझे ताउम्र अफसोस रहेगा कि मैं और वालिद साहब अपने रिश्ते सुधार नहीं पाए'</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert