MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Spam Calls को ऐसे करें ब्लॉक, बदलनी होगी बस एक सेटिंग, यहां जानें तरीका

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Block Spam Calls:</strong> फोन पर अंजान या स्पैम कॉल (Spam Call) किसी को पसंद नहीं होती है. कभी-कभी यूजर इन कॉल्स से इतना परेशान हो जाते हैं कि इनको बंद करने की उपाय खोजने लगते है. क्या आप जानते हैं कि स्कैम कॉल्स तीन प्रकार की होती हैं. इनमें टेलीमार्केटिंग कॉल्स (Telemarketing Calls), रोबो कॉल्स (Robo Calls) और स्कैम कॉल्स (Scam Calls) शामिल है. यह तीनों प्रकार की कॉल्स आपका समय और पैसा दोनों व्यर्थ कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि महामारी के समय से इन स्पैम कॉल का सिलसिला काफी बढ़ गया है, क्योंकि उस वक्त हमारा ज्यादातर समय फोन पर ही गुजरता था. ऐसे में अगर आप भी ऐसे स्पैम कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस खबर को पूरा पढ़े. बता दें, आप इन स्पैम कॉल्स को स्थायी रुप से बंद कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Google देता है फैसिलिटी</strong></p> <p style="text-align: justify;">Google Android अपने यूजर्स को दो ऐसी सुविधाएं देता है, जिससे वे स्पैम कॉल से बच सकते हैं. इन दो सुविधाओं में कॉलर आईडी (Caller Id) और स्पैम सिक्योरिटी (Spam Security) फीचर शामिल हैं. बता दें कि इन दोनों सुविधाओं को डिफ़ॉल्ट रूप से एंड्रॉयड फोन पर शुरू किया जा सकता है, जिसे आप जब चाहें बंद भी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप नहीं जानते कि ये फीचर्स कैसे चलते हैं, तो यहां हम आपको इन फीचर्स को चालू करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे है. आइये कॉलर आईडी और स्पैम सिक्योरिटी को चालू करने और अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर स्पैम कॉल को स्थायी रूप से ब्लॉक करने के तरीके के बारे में जानते है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Caller ID और Spam Security चालू करने का तरीका</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सबसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फोन बाय गूगल (Phone By Google) ऐप खोलें.</li> <li>अब More विकल्प पर क्लिक करें.</li> <li>इसके बाद सेटिंग्स बटन पर टैप करें.</li> <li>यहां आपको स्पैम और कॉल स्क्रीन का ऑप्शन दिखाई देगा, अब इस पर टैप करे.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके फोन में स्पैम कॉल्स ब्लॉक (Spam Calls Block) हो जाएंगी. बता दें कि आप जब चाहें इस फीचर्स को डिसेबल भी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Fake News के मामले में क्यों हो रहा इज़ाफा? रिसर्च में खुलासा, यहां जानें वजह" href="abplive.com/technology/why-fake-news-cases-are-increasing-know-reason-here-2174296" target="">Fake News के मामले में क्यों हो रहा इज़ाफा? रिसर्च में खुलासा, यहां जानें वजह</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/G54AIKg